सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

"एकनाथ शिंदे की अपमान करने की कोशिश नहीं किया जाएगा बर्दाश्त..." CM देवेंद्र फडणवीस कॉमेडियन कामरा के बयान पर बोले

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बोले एकनाथ शिंदे की अपमान करने की कोशिश बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Rashmi Singh
  • Mar 24 2025 3:01PM

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर कॉमेडियन कुणाल कामरा ने 23 मार्च 2025 (रविवार) को बड़ा बयान दिया है। कामरा ने एक सार्वजनिक मंच पर शिंदे का कथित रूप से अपमान किया है। जिसके बाद राज्य की सियासत में हलचल तेज हो गई है। इस मामले पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कामरा के बयान को बेहद आपत्तिजनक और अनुचित करार दिया। उन्होंने कहा, "कामरा ने जिस तरह से एकनाथ शिंदे का अपमान किया, वह बिल्कुल गलत है और हम इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। लोग हमें 2024 के विधानसभा चुनावों में वोट देकर हमारे समर्थन में खड़े हुए हैं और जो लोग देशद्रोही थे, उन्हें जनता ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है।"

सीएम फडणवीस ने आगे कहा, "हम हास्य से पूरी तरह सहमत हैं, लेकिन नेताओं के खिलाफ अपमानजनक बयान देना और उन्हें नीचा दिखाना किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जा सकता। कामरा को इस पर माफी मांगनी चाहिए।" उन्होंने यह भी कहा कि जो संविधान की किताब का इस्तेमाल कर रहे हैं, जैसे कामरा और राहुल गांधी, उन्हें संविधान का सही ज्ञान होना चाहिए।

अजित पवार का संवैधानिक बयान

वहीं, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने भी इस विवाद पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि "किसी को भी संविधान और कानून से परे नहीं जाना चाहिए। संविधान ने हमें समान अधिकार दिए हैं और हमें अपनी अभिव्यक्ति का उपयोग करते वक्त यह ध्यान रखना चाहिए कि इससे कानून व्यवस्था में कोई रुकावट न आए।" उन्होंने यह भी कहा कि सभी को अपनी राय रखने का अधिकार है, लेकिन यह भी जिम्मेदारी के साथ होना चाहिए।

क्या है पूरा मामला?

बताते चले कि,  कुणाल कामरा ने एक सार्वजनिक कॉमेडी शो के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर अभद्र टिप्पणियां की थीं। इस पर शिवसेना कार्यकर्ता गुस्से में आ गए और उन्होंने कामरा के खार स्थित दफ्तर में तोड़फोड़ की। इस घटनाक्रम के बाद सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर बहस तेज हो गई है। कुछ लोग इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला मानते हैं, जबकि कुछ का मानना है कि कॉमेडी की भी एक सीमा होनी चाहिए।

कामरा ने फिल्म "दिल तो पागल है" के एक गाने की तर्ज पर शिंदे का मजाक उड़ाया और उन्हें 'गद्दार' कहा। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, कामरा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिवसेना कार्यकर्ता होटल के ऑडिटोरियम में पहुंचे, जो घटनास्थल के पास स्थित था।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार