असम के होजाई जिले में पुलिस ने गो तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस और तस्करों के बीच जोरदार मुठभेड़ भी हुई, जिसमें दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिनका नाम हैदर अली और हरून रचिद है। जबकि दो तस्कर अभी भी फरार है। पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है। ये घटना सोमवार (24 मार्च 2025) की है।
यह घटना होजाई जिले के नीलबागान आशीनगर इलाके की है। जानकारी के अनुसार, ये चार गो तस्कर नगांव जिले के अमनी इलाके के निवासी हैं। ये तस्कर उदाली थाने की बैरिकेड को तोड़कर भागने की कोशिश कर रहे थे। जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन तस्करों का पीछा करना शुरू किया। जब तस्कर नीलबागान के मोबारक बस्ती के पास पहुंचे, तो पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी। पुलिस ने इन तस्करों पर गोली चलाई, जिसमें दो मुख्य आरोपी, जिनका नाम हैदर अली और हरून रचिद, को गिरफ्तार कर लिया गया।
गो तस्करी के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस ने इस दिशा में अपनी मुहिम को और तेज कर दिया है। पुलिस का मानना है कि इन तस्करों के पास कुछ और गोवंश भी हो सकते हैं, जिन्हें वे चोरी-छिपे अन्य स्थानों पर बेचने की फिराक में थे।
पुलिस ने भागे हुए दो तस्करों की तलाश के लिए विशेष अभियान शुरू कर दिया है और इलाके की घेराबंदी कर दी है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन इस दिशा में और कड़ी कार्रवाइयों की योजना बना रहे हैं ताकि ऐसी घटनाओं पर काबू पाया जा सके।