इनपुट- रजत के. मिश्र, लखनऊ, twitter- rajatkmishra1
शिव नाडर फाउंडेशन द्वारा कक्षा-6 में प्रवेश हेतु आयोजित राज्यस्तरीय विद्याज्ञान की प्रारंभिक परीक्षा में अमवा प्राथमिक विद्यालय में अध्यनरत अनुष्का वर्मा का चयन होने पर न्याय पंचायत के शिक्षकों ने मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं।
शिव नाडर फाउंडेशन द्वारा कक्षा-6 में प्रवेश हेतु आयोजित राज्यस्तरीय विद्याज्ञान की प्रारंभिक परीक्षा में शिक्षा क्षेत्र मनकापुर के अमवा प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पाँच में अध्यनरत् गोण्डा के अमवा निवासी अनिरुद्ध वर्मा की पुत्री अनुष्का वर्मा का चयन हो गया है। जैसे ही सूची अध्यापकों को प्राप्त हुई, उन्हें अत्यधिक प्रसन्नता हुई और मिठाई बाँटना शुरू कर दिया गया।
इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सूर्य प्रकाश वर्मा, सहायक अध्यापक प्रमोद कुमार, गिरीश कुमार पाण्डेय तथा शिक्षामित्र विजय बहादुर सहित न्यायपंचायत के शिक्षकों जितेन्द्र कुमार सिंह, सुरजीत मौर्य, डॉ. अनुज पाण्डेय, भुवाल चंद्र, ब्रजेश पटेल आदि ने छात्रा का मुॅंह मीठा कर हर्ष व्यक्त किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। छात्रा के पिता अनिरुद्ध प्रसाद ने विद्यालय परिवार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।