सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

गाडी चोरी कर बेचने वाले गैंग का भंडाफोड , 05 सदस्य गिरफ्तार,।

थाना कोतवाली नगर पुलिस व एन्टी थेप्ट पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत हुई गाडी चोरी की घटनाओं का सफल अनावऱण करते हुये गाडियो को चोरी कर काटकर स्क्रेप कर बेचने वाले गैंग का भंडाफोड करते हुए गैंग के 05 सदस्यो को किया गिरफ्तार, कब्जे/निशादेही से नगदी 1,50,000/- रुपये व 06 अदद नम्बर प्लेट मालवाहक वाहन, गाडियो के बॉडी पार्ट (टायर, कमानी, इंजन, खिडकी, बैट्री आदि),07 मोबाइल फोन, क्रेटा कार व अन्य कागजात आदि बरामद

Ashish Gupta
  • Mar 26 2025 4:51PM
‼️ *थाना कोतवाली नगर पुलिस व एन्टी थेप्ट पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत हुई गाडी चोरी की घटनाओं का सफल अनावऱण करते हुये गाडियो को चोरी कर काटकर स्क्रेप कर बेचने वाले गैंग का भंडाफोड करते हुए गैंग के 05 सदस्यो को किया गिरफ्तार, कब्जे/निशादेही से नगदी 1,50,000/- रुपये व 06 अदद नम्बर प्लेट मालवाहक वाहन, गाडियो के बॉडी पार्ट (टायर, कमानी, इंजन, खिडकी, बैट्री आदि),07 मोबाइल फोन, क्रेटा कार व अन्य कागजात आदि बरामद* ‼️ दिनांक-26.02.2025 को वादी श्री पुष्पेन्द्र राठौर पुत्र सुन्दरलाल निवासी बलराम कालोनी जलेसर रोड हाथरस द्वारा थाना कोतवाली सदर पर तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि उनका आयसर कैन्टर महावीर ट्रांसपोर्ट (एसबीआई बैंक के सामने) आगरा रोड खड़ा था रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया है तथा दिनांक 21.03.2025 को शिंदी पुत्र श्री जान मोहम्मद निवासी पत्थर वाली रोड थाना हाथरस गेट द्वारा थाना कोतवाली हाथरस पर तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि दिनांक-20.03.2025 की रात्रि में उनके ट्रक का ड्राईवर ट्रक झा हॉस्पीटल के पास मधुगढी हाथरस के पास खड़ा किया था जिसको रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया है । थाना कोतवाली हाथरस पुलिस द्वारा प्राप्त तहरीरो के आधार पर थाना कोतवाली हाथरस पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा उक्त घटनाओ को गंभीरता से लेते हुए घटनाओं के सफल अनावरण व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के नेतृत्व में व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में टीमो का गठन करते हुये प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हाथरस को घटनाओं का शीघ्र अनावरण कर अभियुक्तो की शिनाख्त कर गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही जनपद में चोरी की घटनाओं में अंकुश लगाने हेतु जनपद में गठित एंटी थेफ्ट टीम को भी लगाया गया । जिसके क्रम मे गठित पुलिस टीमो के अथक प्रयासोपरान्त ग्राउन्ड, टेक्निकल इंटेलीजेन्स व अन्य श्रोतो से प्राप्त सूचनाओं के अभिसंकलन से थाना कोतवाली हाथरस पुलिस व एंटी थेप्ट टीम की संयुक्त कार्यवाही में आज दिनांक 26.03.2025 को उक्त घटनाओ का सफल अनावरण करते हुए गाडी (कैन्टर/ट्रक आदि) चोरी कर गाडियो को काटकर स्क्रेप तैयार सस्ते दामो में बेचने वाले गिरोह के 05 सदस्यो को आर0पी0एम0 बम्मा, हाथरस व स्क्रैप का गोदाम गांव नन्दलालपुर खन्दौली – आगरा रोड से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । जिनके कब्जे से नगदी 1,50,000/- रुपये व 06 अदद नम्बर प्लेट मालवाहक वाहन, गाडियो के बॉडी पार्ट (टायर, कमानी, इंजन, खिडकी, बैट्री आदि),07 मोबाइल फोन, क्रेटा कार व अन्य कागजात आदि बरामद हुआ है । गिरफ्तार व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली हाथरस पुलिस द्वारा अग्रेत्तर विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है । *महत्वपूर्ण तथ्य* - उक्त गैंग ने अपने अपने कार्यो को अलग अलग लोगो में बांट रखा है, जिसमें सभी ने मिलकर 03 भागो में अपने अपने काम बाट रखे है, जिसके गैंग के कुछ सदस्य चोरी करते है तथा कुछ सदस्य गाडियो को काटते है तथा कुछ सदस्य स्क्रेप के उपरान्त सस्ते दामो में बेचते है । गैंग का सदस्य सिद्धार्थ अग्रवाल अपना स्क्रेप का कार्य करने के नाम पर एक गोदाम खन्दौली से टेडी बगिया के बीच गांव नन्दलालपुर में अनिल दत्त शर्मा के लडके सौरभ से किराये पर ले रखा है , गाडियां चोरी करने के उपरान्त गोदाम में ले जाकर गैस कटर के माध्यम से गाडियां काट देते है तथा स्क्रेप बनाकर गाडियों के पुर्जे पुर्जे अलग अलग कर मार्केट में बेच देते है, जिसके उपरान्त प्राप्त रुपयो को आपस में बांट लेते है । इस कार्य में आरिफ पुत्र वहीद खान निवासी वातेखां मिस्त्री गली फिजिकल रोड पुरानी शिवपुरी थाना फिजिकल जनपद शिवपुरी म0प्र0 व अमन खां पुत्र मौहम्मद वाहिद निवासी पुरानी शिवपुरी इमामबाडा देहात थाना जनपद शिवपुरी म0प्र0 जो गोदाम पर रहकर गाडियां काटने का कार्य करते है तथा सिद्धार्थ अग्रवाल, सूरज राठौर पुत्र बबली राठौर निवासी खन्दारी आगरा व प्रमोद राठौर पुत्र शंकर लाल व हिमांशू पुत्र हरीशंकर कुशवाह , कुलदीप पुत्र दिनेशचन्द्र तीनो हाथरस के रहने वाले है, साथ मिलकर गाडियां चोरी करते है तथा सूरज राठौर व सिद्धार्थ अग्रवाल ट्रांसपोर्ट का भी काम करते है । गिरफ्तार अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया कि दिनांक 26.02.2025 को महावीर ट्रासंपोर्ट स्टेट बैंक के सामने खडी बन्द बॉडी गाडी नम्बर UP 16 ET 6992 को रात्रि में हम सब ने मिलकर चोरी कर लिया था व ले जाकर गोदाम में काट दिया था जिसमें से गाडी की दोनो तरफ की खिडकी कमानी, बैट्री अभी भी गोदाम पर रखी है तथा दिनांक 21.03.2025 की रात्रि में झा अस्पताल के पास से मधुगढी से कैन्टर नम्बर UP 81 AF 4170 को हम सब ने मिलकर चोरी किया था तथा गोदाम ले जाकर खडी कर दिया, जिसका आज ही काटने का नम्बर लगाया है गाडी के समस्त पार्ट गोदाम मे है । बरामद नम्बर प्लेटो के बारे में जानकारी की गयी तो बताया कि ये गाडियां भी हमने चोरी की थी तथा बरामद नगदी 1,50,000/- रुपये के सम्बन्ध में पूछा तो बताया यह रुपया चोरी की गयी गाडियों को काटकर स्क्रेप बनाकर बेचकर आये है । गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है तथा गाडियां (आयशर,कैन्टर आदि) चोरी कर उनको काटकर स्क्रेप कर सस्ते दामो में बेच देते है । इनके द्वारा जनपद हाथरस के अतिरिक्त अन्य जनपदो में गाडिया चोरी की गयी है, जिसके सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है । बरामद नम्बर प्लेटो के सम्बन्ध में गहनता से जांच करके गैंग के अन्य सदस्यो को ट्रेस करके विधिपूर्ण कार्यवाही की जायेगी । *अभियुक्तगण का नाम व पता*- 1. सिध्दार्थ अग्रवाल पुत्र स्व. मनोज अग्रवाल नि0 17/13 छिली ईट रोड घटिया आजमखां थाना हरिपर्वत जनपद आगरा । 2. सूरज राठौर पुत्र बबली राठौर नि0 6-C-19/2A आजद नगर खन्दारी थाना हरिपर्वत जनपद आगरा । 3. प्रमोद राठौर पुत्र शंकर लाल नि0 लक्ष्मीनगर थाना कोतवाली नगर जनपद हाथरस । 4. आरिफ पुत्र वहीदखांन निवासी वातेखां मिस्त्रीगली फिजिकल रोड पुरानी शिवपुरी थाना फिजिकल जनपद शिवपुरी मध्य प्रदेश । 5. अमन खां पुत्र मौहम्मद वाहिद नि0 पुरानी शिवपुरी इमामवाडा देहात थाना जनपद शिवपुरी म0प्र0 जनपद हाथरस हाल निवासी इंदिरा नगर कमल स्कूल के पास थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस । *बरामदगी का विवरण* – 1. 06 अदद नम्बर प्लेट मालवाहक वाहन व गाडियों के कागज । 2. 1,50,000/- रुपये नगद । 3. दो तरफ की खिडकी, बैट्री व कमानी (मु0अ0सं0 71/025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस से सम्बन्धित चोरी गयी गाडी के) 4. वॉडी पार्ट, टायर, इंजन व अन्य कुल 58 पार्ट्स (मु0अ0सं0 112/025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस चोरी गयी गाडी के) 5. एक क्रेटा कार 6. 07 मोबाइल फोन 7. अन्य कागजात *आपराधिक इतिहास अभियुक्त सूरज राठौर उपरोक्त*- मु0अ0सं0 452/2022 धारा 323/504/506 भादवि थाना हरीपर्वत कमिश्नरेट आगरा । *अनावरित अभियोग*- 1. मु0अ0सं0 71/2025 धारा 303(2) /317(2) बी0एन0एस0 थाना कोतवाली नगर हाथरस 2. मु0अ0सं0 112/2025 धारा 303(2) /317(2) बी0एन0एस0 थाना कोतवाली नगर हाथरस *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के नाम*- 1. प्रभारी निरीक्षक श्री गिरीश चन्द्र थाना कोतवाली नगर मय टीम जनपद हाथरस । 2. निरीक्षक श्री मुकेश कुमार प्रभारी एन्टी थेप्ट टीम मय टीम जनपद हाथरस ।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार