दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच चुनावी घमासान शुरू हो चुकी है। एक बार फिर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला है। सजचदेवा ने कहा कि, केजरीवाल चुनावी हिंदू और अधर्मी है।
केजरीवाल पर भड़के वीरेंद्र सचदेवा
दरअसल, दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के बयान पर विवाद हो गया है। अरविंद केजरीवाल ने जनसभा में कहा था कि रावण सोने के हिरण के रूप में आया था। इस पर बीजेपी ने तंज कसा है। बीजेपी ने कहा कि इतने पढ़े लिखे आदमी आईआईटीयन इन्हें रामायण भी नहीं पता। केजरीवाल के इस बयान को भाजपा ने रावण का अपमान बताया है। इस पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा आज विरोध प्रदर्शन और उपवास करेंगे। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा आज सुबह क्नॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर गए और केजरीवाल के कृत्य और अपशब्द के लिए माफी मागी है। साथ ही वह आज पूरे दिन उपवास करेंगे।
केजरीवाल जी एक चुनावी हिन्दू, भाजपा ने अरविंद केजरीवाल को घेरा
वहीं, भाजपा नेता प्रदीप भंडारी ने कहा कि, अरविंद केजरीवाल जी एक चुनावी हिन्दू हैं। केजरीवाल जी और उनके आका राहुल गांधी के रग रग में तुष्टिकरण है। इनका चुनावी हिन्दू चेहरा आज दिल्ली के सामने आ चुका हो। सनातन की रक्षा कोई आज कर रहा है तो बीजेपी और नरेंद्र मोदी जी करते हैं और कोई अगर सनातन का अपमान करता है तो अरविन्द केजरीवाल और राहुल गांधी वाला अलायन्स है।
दिल्ली में होंगी सीएम योगी की 14 जनसभाएं
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना मेगा प्लान तैयार कर लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह खुद दिल्ली में प्रचार की कमान संभालेंगे। इतना ही नहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिल्ली में 14 जनसभाएं तय हुई हैं। इस तरह से आप को सत्ता से हटाने का भाजपा ने पूरा प्लान बना लिया है।