सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

लखनऊ महापौर ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, बोलीं-"कहीं दिख ना जाए कूड़ा"

नगर निगम मुख्यालय में मंगलवार को महापौर सुषमा खर्कवाल ने मीटिंग लेते हुए कहा कि रोजाना अखबारों में विभिन्न कूड़े फैले होने की खबर प्रकाशित हो रही हैं।

Rajat Mishra
  • Jan 21 2025 6:37PM

इनपुट- श्वेता सिंह, लखनऊ, twitter- @shwetamedia207

 
शहर को स्वच्छ बनाने की मुहिम को तेज करते हुए महापौर ने मंगलवार को नगर निगम मुख्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार व पंकज कुमार, सभी जोनल अधिकारी, समस्त ZSO समेत सभी एसएफआई मौजूद रहे। सभी अधिकारियों को 20 दिन में पूरे शहर में मेगा सफाई अभियान चलाकर पूरे शहर को कूड़ा मुक्त करने के आदेश दिए हैं।     
 
नगर निगम मुख्यालय में मंगलवार को महापौर सुषमा खर्कवाल ने मीटिंग लेते हुए कहा कि रोजाना अखबारों में विभिन्न कूड़े फैले होने की खबर प्रकाशित हो रही हैं। उन्होंने कहा मैं पिछले एक साल के अखबारों की कटिंग जुटा रही हूं और इस बात की समीक्षा कर रही हूं कि अधिकारियों ने कितना काम किया है। इसके साथ ही उन्होंने पिछले साल नवंबर, दिसम्बर और इस साल जनवरी में अखबारों में प्रकाशित हुई खबरों की फाइल अधिकारियों को दिखाकर सवाल किया कि अगर आप शहर में सफाई कर रहे हैं तो अखबारों में गंदगी से जुड़ी खबरें कैसे आ रही हैं। उन्होंने सभी जोनल ऑफिसर, ZSO और एसएफआई को सख्त निर्देश देते हुए पूरे शहर में तेजी से सफाई अभियान को चलाने के आदेश दिए हैं। 
 
बढ़े संसाधन फिर भी क्यों नहीं हो रहा काम-
 
महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि जब हर जोन में कूड़ा उठाने के लिए वाहनों की संख्या में 5 गुना से ज्यादा वृद्धि हो चुकी है तो फिर समय पर कूड़ा क्यों नहीं उठाया जा रहा है। उन्होंने सभी जोनल अधिकारियों और ZSO की जिम्मेदारी इस बात की तय की है कि अगर उनके वार्ड में कहीं भी कूड़ा दिख रहा है तो सूचना मिलने के दो घंटे के अंदर उसका निस्तारण उन्हें कराना होगा। अगर ऐसा नहीं होगा तो अब अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।  
 
स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में टॉप रैंकिंग में आने का दिया टारगेट-
 
महापौर सुषमा खर्कवाल ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में बेहतर रैंकिंग लाने के लिए अधिकारियों को टारगेट दिया है। उन्होंने कहा कि हमें इस बार टॉप रैंकिंग में आना है। सफाई हमारी जिम्मेदारी है। ऐसे में सफाई कराना भी आपके जिम्मे है। शहर में अगर कूड़ा कहीं पड़ा है तो ये गलती आपकी है ऐसे में रोजाना डोर टू डोर कूड़ा उठाना, सड़कों पर झाड़ू लगवाना और कूड़े को डम्पिंग स्टेशन से उठवाने तक पूरी जिम्मेदारी ZO और ZSO की है। जो भी लापरवाही करता पाया जाएगा उस पर कार्रवाई होगी।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार