इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ
मानक के अनुरूप लगातार मिट्टी खनन न होने की शिकायत मिलने के दृष्टिगत मंडलायुक्त ने मलिहाबाद तहसील के ग्राम अल्लूपुर, सदर तहसील के ग्राम सभा-गोपरमऊ,सरसंडा के खनन क्षेत्र का गहनता पूर्वक निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि गोपर मऊ में मानक से ज्यादा मिट्टी खनन की गई है संबंधित ठेकेदार के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए पेनाल्टी लगाई जाए। भविष्य में इनको किसी प्रकार की मिट्टी खनन की अनुमति न दी जाए साथ ही संबंधित अधिकारियों की भी जवाब देही फिक्स करने के भी निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उक्त मिट्टी खनन के स्थानों पर मंडलायुक्त के द्वारा पूर्व में दिए गए निर्देशों के क्रम में खनन वाले गाटों पर चिन्हांकन/सीमांकन व ठेकेदार का नाम, गाटा संख्या बोर्ड पर अंकित मिला। उन्होंने कहा खनन किए गए गाटो की मिट्टी की मात्रा की नाप करा लिया जाए। बिना रवन्ना के मिट्टी लदी डंपर/लोडर का संचालन न होने पाए। पूर्व में जारी समस्त नोटिस को आर०सी में तब्दील किया जाए।