छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में सरकारी स्कूल में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. दरअसल, सरकारी स्कूल के सहायक शिक्षक मोहम्मद शाहिद पर 6 छात्राओं ने छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए है. स्टूडेंट्स ने अपनी शिकायत में बताया कि टीचर शाहिद ने पहले उन्हें गोद में उठा लिया था. उसके बाद गाल और पीठ पर चॉक लगाई थी.
जानकारी के अनुसार, छात्राओं ने टीचर के खिलाफ तुरंत इस मामले को लेकर हॉस्टल के वार्डन और हेडमास्टर से शिकायत की थी. लेकिन इस घटना में कोई कार्रवाई नहीं हुई. बताया जा रहा है कि कल यानी मंगलवार को छात्राओं के परिजन स्कूल पहुंचे उन्होंने मामले की शिकायत अधिकारियों से की. जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ.
वहीं, पीड़ित छात्राओं ने बताया कि शिक्षक मोहम्मद शाहिद अक्सर कक्षा में उन्हें अकेला करके अश्लील हरकतें करता था. छात्राएं इस डर से किसी को कुछ नहीं बता पा रही थीं कि कहीं शिक्षक उन्हें और परेशान न करे.
परिजनों की प्रतिक्रिया
जब छात्राओं ने अपने परिजनों को इस घटना के बारे में बताया तो वे बेहद आहत हुए. परिजन तुरंत स्कूल पहुंचे और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. उन्होंने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने की मांग की. घटना की सूचना मिलते ही विकासखंड शिक्षा अधिकारी सदानंद कुशवाहा मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्कूल में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए आवश्यक कार्रवाई शुरू की. पुलिस को भी इस मामले की जानकारी दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी.
जानकारी के लिए बता दें कि यह मामला तब उजागर हुई जब छात्राओं ने हॉस्टल में आए अपने परिजनों को यह बात बताई. दरअसल, गुस्साए परिजन मंगलवार यानी 17 दिसंबर को स्कूल पहुंचे और आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. इसके तुरंत बाद प्रशासन बी सक्रिय हुआ.