सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

PM मोदी के स्वागत में बिहार में आज किसान सम्मान समारोह का आयोजन, देशभर के 9.80 करोड़ किसानों को मिलेगा लाभ

PM Modi Bihar Visit: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भागलपुर में किसान सम्मान समारोह की तैयारियों का किया जायजा, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश।

Ravi Rohan
  • Feb 24 2025 10:41AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर से देशभर के किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त का अंतरण करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी 9.80 करोड़ किसानों के खातों में 22 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि भेजेंगे। यह कदम मोदी सरकार की किसान कल्याण योजनाओं के तहत उठाया जा रहा है, जो किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर कार्यरत है।

केंद्रीय कृषि मंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को भागलपुर पहुंचकर इस भव्य आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और कृषि मंत्री मंगल पांडे के साथ कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। चौहान ने सुनिश्चित किया कि आयोजन की हर एक प्रक्रिया पूरी तरह से सुव्यवस्थित हो और किसानों को इस समारोह का पूरा लाभ मिल सके।

देशभर के किसानों के लिए अहम कार्यक्रम

यह समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से किसानों को उनकी मेहनत का उचित सम्मान मिलता है और साथ ही उनकी आय को बढ़ाने के लिए योजनाओं का लाभ भी पहुंचाया जाता है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार