सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

गोरखपुर में फिलहाल नहीं ध्वस्त होगी अबू हुरैरा मस्जिद; कमिश्नर का फरमान सुन थमे बुलडोजर के पहिये... GDA ने अवैध बता कर दी थी खुद ही गिराने की समयसीमा

कमिश्नर के आदेश के बाद फिलहाल नहीं गिरेगी गोरखपुर की अबू हुरैरा मस्जिद

Rahul Panday
  • Mar 23 2025 2:35PM

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में कमिश्नर (मंडलायुक्त) कोर्ट ने एक कथित तौर पर अवैध बनी मस्जिद के ध्वस्तीकरण पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी है। मस्जिद का नाम अबू हुरैरा है जो शहर के घोष कंपनी क्षेत्र में बनी है। 15 फरवरी 2025 को गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने इसे ध्वस्त करने का आदेश जारी किया था। तब मस्जिद कमेटी को 15 दिनों का समय दे कर इसे अपने हाथ से गिरा लेने के निर्देश दिए गए थे। 

यह मामला गोरखपुर के घोष कम्पनी चौराहे का है। यहाँ बनी 3 मंजिला अबू हुरैरा मस्जिद को  गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) ने लम्बी सुनवाई के बाद अवैध पाया था। मस्जिद कमेटी की तमाम दलीलों में दम न पाए जाने पर GDA ने 15 फरवरी 2025 को अपना फैसला सुनाया था। इस फैसले में मस्जिद कमेटी को 15 दिनों का समय दे कर अवैध निर्माण को खुद ही गिरा लेने के आदेश दिए गए थे। तय सीमा से अधिक हो जाने पर GDA द्वारा कार्रवाई की बात कही गई थी। 

इस फैसले के बाद मस्जिद कमेटी फ़ौरन हरकत में आई। 15 दिनों की तय सीमा के अंदर ही ऊपर की 2 मंजिलों को तोड़ दिया गया। मीनारों की ऊँचाई को भी कम कर दिया गया।  यह कार्रवाई देखते हुए माना जा रहा था कि पूरा अवैध निर्माण जल्द ही हटा लिया जाएगा। इसी बीच मस्जिद कमेटी के सदस्यों गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) के फैसले को मंडलायुक्त (कमिश्नर) की कोर्ट में चुनौती दी।

यहाँ मस्जिद कमेटी को बड़ी राहत मिली और गोरखपुर विकास प्राधिकरण के ध्वस्तीकरण के आदेश पर रोक लग गई। गोरखपुर के कमिश्नर IAS अनिल ढींगरा की अदालत ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि मस्जिद GDA की सुनवाई में शामिल हो। अब प्राधिकरण पूरी सुनवाई के बाद ही मामले को निस्तारित करेगा। इस बीच मस्जिद कमेटी मस्जिद कमेटी ढाँचे का नक्शा पास करवाने के लिए गोरखपुर विकास प्राधिकरण में आवेदन करने जा रही है। यदि यह नक्शा स्वीकृत हो जाता है तो मस्जिद का बचा हिस्सा वैध मान लिया जाएगा। 

 

 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार