चारों तरफ रंगों का त्योहार होली की धूम देखी जा रही है. रंग में पूरा भारत रंग गया है. हर तरफ होली के गाने बज रहे हैं. हाथ में गुलाल एवं पिचकारी लेकर लोग रंगों के इस महा पर्व को उत्साह के साथ मना रहे हैं. ऐसे में हर जगह होली पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
होली कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग शामिल हो रहे है. इस दौरान लोग फूलों से होली खेलते हुए नजर आए. बता दें कि राधा-कृष्ण के अलौकिक प्रेम का प्रतीक होली का त्योहार कल है. लेकिन होली को लेकर चारों तरफ आज से ही चहल पहल देखी जा रही है.
लोग एक दूसरे से गले मिलकर होली की बधाई दे रहे हैं. साथ ही जगह-जगह लोग नाचते- गाते हुए होली मनाते हुए नजर आ रहे हैं. उधर बाजारों में भी होली को लेकर चहल पहल देखी जा रही है. दुकानों पर लोग रंग, गुलाल लोग खरीदते हुए नजर आ रहे है.
बाज़ार रंग-बिरंगे नज़र आ रहे हैं. शहर हो या गांव सभी जगह रंग बिरंगे अबीर गुलाल पिचकारी नजर आ रहे हैं. बच्चे हो या बड़े, महिला हो या पुरुष सभी लोग काफी उत्साहित हैं और बढ़-चढ़कर खरीदारी भी कर रहे हैं.