देहरादून के राजपुर रोड पर दर्दनाक हादसे में चार मजदूरों की मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि, मर्सिडीज कार में 22 वर्षीय युवक अपने 12 वर्षीय भांजे के साथ सैर पर निकला था. युवक दिल्ली का रहने वाला है और अपनी रिश्तेदारी में देहरादून आया हुआ था. कार उसके जीजा की थी, जिसे लेकर वह रात को घूमने निकला था.
देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि, यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने सड़क किनारे चल रहे मजदूरों को कुचल दिया. पुलिस ने बताया कि सभी मजदूर आसपास के इलाकों में काम करते थे और हादसे के वक्त अपने घर लौट रहे थे.
बताया जा रहा है कि, यह टक्कर इतनी तेज थी कि, चारों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कार चालक ने हादसे के बाद वाहन नहीं रोका. इतना ही नहीं.. कार तालक कुछ दूरी पर खड़े एक स्कूटर को भी टक्कर मारी और फिर मौके से फरार हो गया.
वहीं इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी. एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि, युवक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ हिट एंड रन का मामला दर्ज किया गया है. बच्चा किसी भी तरह की लापरवाही में शामिल नहीं था, इसलिए उसे छोड़ दिया गया. मृतकों की पहचान करने की प्रक्रिया चल रही है.