भारत, मध्यप्रदेश
भोपाल- कोरोनाकाल में डिजिटल हो रहे चुनाव प्रचार में कांग्रेस की ओर से सोशल मीडिया पर “मैं भी बनूंगा मर्यादा पुरुषोत्तम” कैंपेन शुरु किया गया है। कांग्रेस का यह कैंपेन भाजपा के 'मैं भी शिवराज कैंपेन' का जवाब माना जा रहा है। उपचुनाव में साधु-शैतान के बाद अब 'मर्यादा पुरुषोत्तम' की एंट्री हो गई है और कांग्रेस अब पूरी तरह भगवान राम की शरण में पहुंच गई है। सोशल मीडिया पर कैंपेन को लॉन्च करते हुए जो पोस्टर जारी किया गया है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की फोटो लगाकर लिखा गया है- “मैं भी बनूंगा मर्यादा पुरुषोत्तम”
पोस्टर जारी कर कांग्रेस ने भाजपा को सत्ता हरण करने वाला रावण बताया है। कांग्रेस ने कहा है कि उपचुनावों की लड़ाई सत्ता हरण करने वाले रावण और मर्यादा पुरुषोत्तम के बीच है। इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कमलनाथ पर निशाना साधते हुए 'मैं भी शिवराज' कैंपेन की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा था, "अगर गरीब होना गुनाह है तो मैं भी शिवराज" इस कैंपेन की शुरुआत की थी। हालांकि कांग्रेस ने इस कैंपेन पर शिवराज को एक सलाह दी थी कि वो 'मैं भी शिवराज' कैंपेन तो चला नहीं, वो मैं भी नौटंकी बाज ट्राय करके देखें शायद चल जाए।