अखिल भारतीय घरवापसी प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने छत्तीसगढ़ के रतनपुर में धर्मांतरण के विरुद्ध मोर्चा खोला। दरअसल, उन्हें सनातन सैनिकों के द्वारा जानकारी मिली थी कि रतनपुर से लगभग 15 किलोमीटर दूर बंगालभाठा गांव में सरकारी जमीन का दुरुपयोग कर उस जमीन पर सामुदायिक भवन के नाम पर चर्च का निर्माण करवा दिया गया है और उसका उद्घाटन करवाया जा रहा है। जिस पर प्रबल प्रताप सिंह जूदेव अपने सनातनी सेना के साथ रतनपुर में एकत्रित होकर एक साथ बंगलाभाठा की ओर सैकड़ों बाइक ने दर्जनों चारपहिया के साथ कुच कर दिया।
प्रशासन ने अपनी तरफ से पुरजोर कोशिश की कि वहां कोई न जाए, पर प्रबल प्रताप सिंह जूदेव की जिद थी कि मुझे उस गांव में जाकर बचे हुए चंद हिंदुओं से मिलना है और उनके हालत जानना है। उन्होंने कहा रतनपुर छत्तीसगढ़ प्रदेश के हिंदुओं की धार्मिक नगरी है। कांग्रेस के नेता जानबूझकर इस तरह का आयोजन कर चर्च का उद्घाटन कर हिन्दू भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, जो बरदाश्त के बाहर है। हिंदू धर्म के खिलाफ कोई भी षड्यंत्र कुचल दिया जाएगा।
प्रबल प्रताप ने घटना स्थल पर उपस्थित एसडीएम व अन्य अधिकारियों से कहा कि 2 दिनों की भीतर इस चर्च की असलियत सामने लाया जाए और दोषियों पर तत्काल कार्यवाही की जाए अन्यथा हिंदू समाज खुद इस विषय पर संज्ञान लेगा, उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन को चर्च बना दिया गया यह बहुत ही निंदनीय कार्य है। प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के साथ विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, धर्मजागरण, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद , सहित अनेकों हिंदू संगठन के धर्म सैनिक उपस्थित रहे।