इनपुट- श्वेता सिंह, लखनऊ, twitter- @shwetamedia207
शहर को स्वच्छ बनाने की मुहिम में नगर निगम तेजी से काम कर रहा है। ऐसे में शहर में अवैध रूप से लगी होल्डिंग, बैनर, पोस्टर और पेंटिंग को हटाया जाएगा। अवैध रूप से पोस्टर बैनर लगाने वाले लोगों के खिलाफ नगर निगम एफआईआर भी दर्ज करवाएगा। इसके साथ ही उनके ऊपर जुर्माना भी लगाया जाएगा।
शहर को स्वच्छ करने की मेयर सुषमा खर्कवाल की मुहिम पर नगर निगम ने तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। मेयर सुषमा खर्कवाल ने बीते दिनों कार्यकारिणी की बैठक में शहर में अवैध रूप से लगाई गई होल्डिंग, बैनर, पोस्टर और पेंटिंग को हटाए जाने को लेकर निर्देश दिए थे। जिसपर कार्रवाई कराते हुए नगर आयुक्त महोदय इंद्रजीत सिंह ने नगर निगम के सभी जोन का सर्वे कराकर कार्रवाई के आदेश दिए थे। अब नगर निगम की टीम इस पर तेजी से कार्रवाई शुरू करने जा रही है।
दर्ज होगी एफआईआर-
शहर में अवैध रूप से प्रचार-प्रसार करके टैक्स चोरी कर रही एजेंसियों के खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा। इसके साथ ही उनके खिलाफ टैक्स चोरी करने को लेकर एफआईआर भी दर्ज कारवाई जाएगी।
दीवार पर पोस्टर चिपकाने व पेंटिंग बनवाने वालों पर भी कार्रवाई-
शहर में विभिन्न सार्वजनिक व सरकरी भवनों पर पोस्टर चिपकाने वालों के खिलाफ एक अलग ड्राइव चलाकर कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम की टीम ऐसे लोगों के खिलाफ जुर्माना लगाएगी और उनसे उस दीवार को दोबारा पेंट भी करवाएगी। इसके साथ ही जो लोग दीवारों पर पेंट कर उसपर अपना प्रचार प्रसार करते हैं उन लोगों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही उनसे उस दीवार को भी पेंट करवाया जाएगा।