इनपुट- ज्ञानेश लोहानी, लखनऊ
दिनांक 20-01-2025 को एस०टी०एफ०, उ०प्र० को पुलिस अभिरक्षा में फरार व थाना वजीरगंज, जनपद लखनऊ में पंजीकृत मुकदमे में वांछित रू0 25,000/- का पुरस्कार घोषित अभियुक्त सलमान को लखनऊ से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
विगत काफी दिनों से उत्तर प्रदेश के जनपदों में वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस०टी०एफ० की विभिन्न टीमों/ इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में दीपक कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ उ०प्र० लखनऊ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि थाना वजीरगंज, जनपद लखनऊ में पंजीकृत मु०अ०सं० 213/2024 में वांछित रू0 25,000/- का पुरस्कार घोषित अभियुक्त सलमान आउटर रिंग रोड होते हुए कही भागने की फिराक में है। इस सूचना पर उ०नि० तेज बहादुर सिंह मु०आ० विनोद कुमार यादव, सरताज, आलोक रंजन, आरक्षी राम सिंह की टीम द्वारा ज्ञात स्थान पर पहुँचकर वांछित अभियुक्त को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त सलमान ने पूछताछ पर बताया उसके विरूद्ध थाना बीबीडी, जनपद लखनऊ में मु०अ०सं० 171/2023 धारा 459 भादवि व 3/25 शस्त्र अधि० पंजीकृत हुआ था। इसी अभियोग में गिरफ्तार होकर जेल गया था। दिनांक 12-07-2024 को न्यायालय, लखनऊ में पेशी पर आया था। इसी दौरान मौका पाकर पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था।