22 मार्च 2025 को होगी ''उत्तर प्रदेश विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति'' की बैठक
22 मार्च 2025 को होगी ''उत्तर प्रदेश विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति'' की बैठक
*गाजियाबाद।* उत्तर प्रदेश विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति दिनांक: 22.03.2025 पूर्वान्ह 11:00 बजे दुर्गावती देवी सभागार विकास भवन मे गाजियाबाद, गौममबुद्धनगर एवं बागपत के अधिकारियों के साथ बैठक किया जाना प्रस्तावित है। उक्त बैठक को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा अपर जिलाधिकारी (नगर), गाजियाबाद को नोडल अधिकारी तथा अवनीन्द्र कुमार, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम, गाजियाबाद एवं प्रदीप कुमार सिंह, अपर सचिव, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, गाजियाबाद को संयुक्त नोडल अधिकारी नामित किया है।
उत्तर प्रदेश विधान परिषद् की संसदीय अध्ययन समिति का अध्ययन भ्रमण कार्यक्रमानुसार सुरेन्द्र चौधरी, सभापति, समिति के सभापतित्व में जनपद-मेरठ से दिनांक 21.03.2025 को गाजियाबाद के लिए प्रस्थान करेगी एवं रात्रि विश्राम करेगी। दिनांक: 22.03.2025 को जनपद-गाजियाबाद में गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर व बागपत के अधिकारियों के साथ बैठक करेगी। तदोपरांत मुरादाबाद के लिए प्रस्थान करेगी।
उत्तर प्रदेश विधान परिषद् की संसदीय अध्ययन समिति द्वारा वर्तमान सरकार के गठन के पश्चात् से अब तक ग्राम्य विकास, नगर विकास, लोक निर्माण विभाग, पंचायती राज विभाग, सिचाई विभाग, प्राविधिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, ऊर्जा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, गृह विभाग, समाज कल्याण विभाग, राजस्व विभाग, आबकारी विभाग, पशुपालन विभाग गन्ना विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, पर्यावरण विभाग सहकारिता विभाग, दुग्ध विकास विभाग, खाद्य एवं रसद, भूतत्व एवं खानिजकर्म, होमगार्ड, कारागार, आयुष विभाग, आर्युवेद यूनानी होम्योपैथ, पर्यटन विभाग, विद्युत सुरक्षा विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण, व्यापार कर विभाग सांस्कृतिक विभाग के जनप्रतिनिधियों के कितने पत्र प्रत्येक विभागों में प्राप्त हुए तथा उन पत्रों को निस्तारण कब-कब किया गया है,
मा० विधान मण्डल सदस्यों को जिला स्तर पर अनुमन्य प्रोटोकॉल की सुविधा उपलब्ध कराये जाने, मा० विधान मण्डल सदस्यों को सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराये जाने, के संबंध में विचार विमर्श किया जाना है।
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प