यूरोप के कई देश जिसमें जर्मनी, फ्रांस और इंग्लैंड जो प्रमुख हैं, पिछले कुछ सालों से 'लोन-वुल्फ अटैक' झेल रहे हैं। इस प्रकार के हमले में आतंकी एक बहुत बड़े समूह का नरसंहार करता है। लोन वुल्फ अटैक में आतंकी का प्रिय हथियार मोटर वाहन रहे हैं। इससे मिलता-जुलता मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी सामने आया है। 25 जुलाई 2024 को नबी अहमद के औलाद मोहम्मद वसीम ने अपने ट्रक से 3 बेगुनाह लोगों को कुचल कर मार डाला। घटना के बाद वसीम मौके से फरार हो गया था। जिसे शनिवार 27 जुलाई 2024 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, यह मामला नोएडा के थाना बिसरख का है। 25 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली की एक ट्रक चालक सड़क के किनारे लोगों को रौंदते हुआ चला गया है। पुलिस फौरन मौके पर पहुंची तो पाया की 2 बेगुनाहों की मौके पर मौत हो चुकी थी. जबकि तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो चुका था. पुलिस ने घायल को फौरन अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसका इलाज जारी है.
2 मौतों की इस घटना पर पुलिस ने तुरंत FIR दर्ज करके जांच शुरू कर दिया. जांच के दौरान पता चला की जिस ट्रक से 2 बेगुनाहों को कुचला और 1 गंभीर रूप से घायल हो गया था वह ट्रक बरेली के शेरगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले 30 साल के वसीम के अब्बा नबी अहमद का है, जो की गांव मलचखोरा का रहने वाला है। ट्रक का रजिस्ट्रेशन दिल्ली के पते पर है। 3 लोगों को कुचल कर वसीम फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने 48 घंटे बाद 27 जुलाई को दबोच लिया। उस पर भारतीय न्याय संहिता के धारा 281, 106 (1), 125(B) के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया है।
यह सवाल लोगों के जेहन में अपने आप गूंज रहा है कि यह घटना वसीम द्वारा किया गया लोन वुल्फ अटैक तो नहीं है? हिंदू संगठनों ने इस मामले की आतंकी एंगल से भी जांच कराए जाने की मांग उठाई है।