महानिरीक्षक (नीति और योजना) और भारतीय तटरक्षक बल (ICG) के उपमहानिदेशक आनंद प्रकाश बडोला ने 5 नवंबर, 2024 को नई दिल्ली के महिपालपुर में प्रोजेक्ट डिजिटल कोस्ट गार्ड (DCG) के टियर-III डेटा सेंटर की आधारशिला रखी।
इस अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित डेटा सेंटर का उद्देश्य सभी महत्वपूर्ण आईटी संसाधनों और एप्लिकेशनों की निगरानी एवं संचालन करना है, जो ICG की प्रशासनिक कार्यप्रणाली को अत्यधिक महत्वपूर्ण समर्थन प्रदान करेगा।
प्रोजेक्ट DCG का कार्यभार टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है, जिसमें नई दिल्ली में अत्याधुनिक डेटा सेंटर का निर्माण, कर्नाटक के न्यू मैंगलोर में 'डिजास्टर रिकवरी डेटा सेंटर' और पूरे भारत में ICG के स्थानों, जिसमें जहाज भी शामिल हैं, के बीच कनेक्टिविटी स्थापित करना शामिल है।
इसके साथ ही एक ‘एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग’ एप्लिकेशन का भी क्रियान्वयन किया जाएगा।