संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान ने एक बार फिर कश्मीर मुद्दे को उठाने का दुस्साहस किया है। जिस पर भारत ने उसे जमकर लताड़ा। संयुक्त राष्ट्र में राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने कहा कि पाकिस्तान का प्रतिनिधिमंडल लगातार कश्मीर मामले को उठाने का प्रयास करता है। साथ ही, भ्रामक जानकारियां फैलाता है। जबकि, जमीनी हकीकत कुछ और ही है।
भारत ने पाकिस्तान को लताड़ा
यूनजीए की चौथी समिति की आम बहस में राजीव शुक्ला ने कहा कि एक प्रतिनिधिमंडल ने फिर से झूठी और फर्जी जानकारी फैलाने के लिए इस सम्मानित मंच का इस्तेमाल किया है। पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल के लिए इस मंच पर गलत और भ्रामक जानकारी का सहारा लेना आदत बन गई है। यह प्रतिनिधिमंडल विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को इसी तरह के मानदंड़ो का इस्तेमाल करके मापता है। शुक्ला ने कहा कि वास्तविक लोकतंत्र अलग तरह से कार्य करता है। मैं इस प्रतिनिधिमंडल से अनुरोध करता हूं कि वह अपने विभाजनकारी राजनीतिक एजेंडे के लिए इसका उपयोग करने के बजाए इस मंच में ज्यादा रचनात्मक रुप से शामिल हों।
राजीव शक्ला ने क्या कहा?
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि भारत गलत सूचना के विरुद्ध यूएन के अभियान का समर्थन करना जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि हाल ही में संपन्न स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों में जम्मू-कश्मीर के लोगों ने रिकॉर्ड संख्या में वोटिंग की। कोई भी गलत या फर्जी सूचना जमीनी हकीकत को नहीं बदल सकती। उन्होंने कहा कि एक बार फिर पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल ने यूएन के मंच का उपयोग झूठ और भ्रामक जानकारी फैलाने के लिए किया है।