भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता बलबीर पुंज की पुस्तक ट्रिस्ट विद अयोध्या के विमोचन के अवसर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, अयोध्या नगरी को अंतत: वह सम्मान मिल गया है जिसकी वह हकदार थी और जो उसे आजादी के तुरंत बाद मिलना चाहिए था.
रक्षा मंत्री सिंह ने आगे कहा कि हिंदुओं के लिए अयोध्या वही है जो मुसलमानों के लिए मक्का है और ईसाइयों के लिए यरूशलम है. उन्होंने कहा कि वे चंद लोग हाशिए पर चले गए हैं जो भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते थे.
राजनाथ सिंह ने कहा, ''इस देश में ऐसे लोग थे जो (भगवान) राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते थे. वे उन्हें एक काल्पनिक चरित्र कहते थे. ऐसे लोग हाशिए पर तो चले ही गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण वे भी अब 'रामधुन' गा रहे हैं. राम के बिना भारत की कल्पना नहीं की जा सकती.''
राजनाथ सिंह ने कहा, ''किताब इस बात की पड़ताल करती है कि उस समय ऐसा क्यों नहीं हुआ. यह उपनिवेशवाद से मुक्ति और पुनर्जागरण का प्रतीक है. उन्होंने यह भी कहा कि राम मंदिर का मुद्दा कभी भी हिंदुओं और मुसलमानों के बीच टकराव का मुद्दा नहीं था, बल्कि वोट बैंक की राजनीति के लिए इसे ऐसा बना दिया गया था.