राजधानी दिल्ली अब अपराधियों की जागीर बनती जा रही है। जिहादी कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखा रहे है। हत्या, लूट और गैंगवार अब दिल्ली के आम दिनों का हिस्सा बन चुके हैं। ताजा मामला शाहदरा के जगतपुरी इलाके से सामने आया है, जहाँ बदमाशों ने खुलेआम एक 20 साल के युवक को मौत के घाट उतार दिया; और वो भी एक भीड़भाड़ वाले इलाके के पार्क में! वारदात सोमवार (21 अप्रैल 2025) की रात 10 बजे के करीब की है।
जगतपुरी के गणेश पार्क में सोमवार रात को दिल दहला देने वाला मंजर सामने आया। साजन नामक युवक पर ताहिर, उसके दो नाबालिग बेटों और अज्ञात हमलावरों ने तेजधार हथियारों से ताबड़तोड़ वार किए। वारदात इतनी बेरहमी से अंजाम दी गई कि साजन अस्पताल जाते समय ही दम तोड़ बैठा। पार्क, जो कभी मोहल्ले का आरामगाह था, अब खून से सना क्राइम सीन बन चुका है।
शाहदरा के DCP प्रशांत गौतम के मुताबिक रात 10:39 बजे PCR को सूचना मिली थी कि पार्क में एक लड़का खून में लथपथ पड़ा है। पुलिस ने जैसे-तैसे पहुंचकर साजन को हेडगेवार अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वाल्मीकि बस्ती का रहने वाला था मृतक
मृतक साजन जगतपुरी की वाल्मीकि बस्ती का रहने वाला था। पुलिस ने अभी तक तीन गिरफ्तारी की है, सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।