सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Shyam Dev Rai Choudhary: 7 बार विधायक रहे BJP नेता श्याम देव राय चौधरी का हुआ निधन, PM मोदी ने जताया दुख

Shyam Dev Rai Choudhary Passes Away: वाराणसी के शहर दक्षिण से लगातार 7 बार रह चुके विधायक श्याम देव राय चौधरी का निधन हो गया।

Rashmi Singh
  • Nov 26 2024 4:56PM

भारतीय जनता पार्टी के नेता और वाराणसी के शहर दक्षिण से लगातार 7 बार रह चुके विधायक श्याम देव राय चौधरी का आज निधन हो गया है। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट शेयर कर दुख जाहीर की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोस्ट कर लिखा कि, 'जनसेवा में जीवनपर्यंत समर्पित रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता श्यामदेव राय चौधरी जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। स्नेह भाव से हम सभी उन्हें 'दादा' कहते थे। उन्होंने ना केवल संगठन को सींचने और संवारने में अहम योगदान दिया, बल्कि काशी के विकास के लिए भी वे पूरे समर्पण भाव से जुटे रहे। उनका जाना काशी के साथ-साथ पूरे राजनीतिक जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। शोक की इस घड़ी में ईश्वर उनके परिजनों और समर्थकों को संबल प्रदान करे। ओम शांति!'

 

पिछले मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका हालचाल लिया था और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने वाराणसी दौरे के दौरान चौधरी से अस्पताल जाकर मुलाकात की थी। भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने बताया कि श्याम देव राय चौधरी को ब्रेन हेमरेज के कारण इलाज के लिए महमूरगंज स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह उनकी मौत हो गई। 

उन्होंने आगे कहा कि, दादा के निधन से हुए नुकसान की भरपाई नहीं हो सकती। विद्यासागर राय ने कहा कि दादा जनता में अपनी सहजता और सरलता की वजह से लोकप्रिय थे और उनके निधन से काशी ने एक लोकप्रिय नेता को खो दिया है. भाजपा नेताओं ने बताया कि श्याम देव राय चौधरी 1989 से 2017 तक लगातार शहर दक्षिणी के सात बार विधायक रहे। जाबकि, भाजपा सरकार में मंत्री रह चुके श्याम देव राय 2007 और 2012 में प्रोटेम स्पीकर भी रहे थे। 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार