चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन को रामनवमी के रूप में मनाया जाता है. पुराणों के अनुसार चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि के दिन ही जगत के पालनहार भगवान विष्णु ने भगवान राम के अवतार में धरती पर जन्म लिया था. रामनवमी के पावन अवसर पर अयोध्या में श्री रामलाला के मंदिर में भी प्रभु का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. आज रामनवमी के अवसर पर भगवान राम के बाल स्वरूप रामलला का सूर्य तिलक किया जाएगा.
बता दें कि आज 12 बजे अभिजीत मुहूर्त में राम लला का सूर्य अभिषेक किया जाएगा. रामलला के ललाट पर सूर्यदेव स्वयं तिलक करेंगे. भगवान राम का सूर्य अभिषेक विज्ञान करने के लिए वैज्ञानिक तकनीक का प्रयोग किया जाएगा. बता दें कि वैज्ञानिकों ने इस तकनीक पर रिसर्च की थी. कुछ दिनों पहले इसका परीक्षण भी किया गया था जो सफल हुआ था.
पीएम मोदी ने भी किया ट्वीट
इस दौरान पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर लिखा कि "अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली राम नवमी एक पीढ़ीगत मील का पत्थर है, जो आशा और प्रगति के एक नए युग के साथ सदियों की भक्ति को एक साथ जोड़ती है. यह वह दिन है जिसका करोड़ों भारतीयों को इंतजार था. असंख्य लोगों ने इस पवित्र उद्देश्य के लिए अपना जीवन समर्पित किया." उन्होंने आगे लिखा कि "प्रभु श्री राम का आशीर्वाद हम पर हमेशा बना रहे और हमारे जीवन को ज्ञान और साहस से रोशन करते हुए हमें धर्म और शांति की ओर ले जाएं."