दिल्ली दंगो की जांच कर रहे इंस्पेक्टर की कार में मिली लाश।
दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर का कार में मिला शव, दिल्ली दंगों की कर रहे थे जांच। मौत के पीछे हो सकती है बड़ी साजिश।
दिल्ली-दिल्ली पुलिस के एक निरीक्षक शनिवार को यहां केशव पुरम में अपनी कार में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत मिले। पुलिस ने बताया कि इंसपेक्टर विशाल खानवलकर 1998 बैच के अधिकारी थे। विशाल दिल्ली पुलिस की विशेष इकाई में कार्यरत थे। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को शाम 4.20 बजे सूचना मिली थी कि केशव पुरम में रामपुरा मेन रोड पर एक कार में एक व्यक्ति अचेतावस्था में पड़ा है, जिसके बाद एक दल मौके पर पहुंचा। जानकारी के मुताबिक इस्पेक्टर विशाल दिल्ली दंगों की जांच में भी शामिल थे।
दरअसल ACP रैंक का अधिकारी दिल्ली दंगों के कुछ केस की इन्वेस्टिगेशन कर रहे हैं और उनको इंस्पेक्टर विशाल असिस्ट कर रहे थे।अधिकारी को पुलिसकर्मी बीजेआरएम अस्पताल ले गये, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार पूछताछ में पता चला कि कार सुबह 11 बजे के आस-पास रामपुरा में एक दुकान के बाहर खड़ी की गई थी। पुलिस ने बताया कि खानवलकर के परिवार को सूचित कर दिया गया है और आगे जांच चल रही है।
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प