उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक मुस्लिम युवक ने घर वापसी की है। बताया जा रहा है कि युवक ने हिंदू लकड़ी से शादी करेक इस्लाम त्याग कर सनातन धर्म अपनाया है। युवक ने मंदिर में जाकर विधि विधान से लकड़ी से शादी की। साथ ही उस ने हिंदू धर्म में अपनाने के बाद अपना नाम भी बदल लिया है।
अनु से शादी करके सद्दाम बना शिवशंकर
बता दें कि एक मुस्लिम युवक ने हिंदू धर्म अपनाया और अपनी प्रेमिका अनु सोनी के साथ हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। इस अनोखी शादी ने इलाके में हलचल मचा दी है और यह चर्चा का विषय बन गई है। बताया जा रहा है कि सद्दाम ने प्यार के लिए इस्लाम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपनाया और अपना नाम बदलकर शिव शंकर सोनी रख लिया।
दस साल पहले सद्दाम और अनु की हुई थी मुलाकात
सद्दाम और अनु की मुलाकात दस साल पहले हुई थी। शुरुआत में दोनों के बीच दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। कुछ सालों बाद अनु ने शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन सद्दाम के परिवार को यह रिश्ता स्वीकार नहीं था। परिवार के विरोध और दबाव के बावजूद अनु हार मानने वाली नहीं थी। उसने तीन दिन पहले एसपी से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप किया और दोनों के रिश्ते को कानूनी रूप से मंजूरी दिलवाने में मदद की।
सद्दाम और अनु का विवाह रविवार को हुआ, जब सद्दाम ने हिंदू धर्म अपनाया और शिव मंदिर में अनु के साथ सात फेरे लिए। इस दौरान सद्दाम ने अपना नाम बदलकर शिव शंकर सोनी रखा। शादी में दोनों के परिवारों का कोई समर्थन नहीं था, लेकिन पुलिस की मदद से यह संभव हो सका।