वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश कर रही है। इस दौरान उन्होंने बिहार को विशेष प्राथमिकता दी है। वित्त मंत्री ने बिहार में मखाना बोर्ड के गठन की घोषणा की है। मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, वैल्यू एडिशन और मार्केटिंग में सुधार लाने के लिए यह बोर्ड काम करेगा। इसके माध्यम से मखाना उगाने वाले किसानों को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिलेगा।
वित्त मंत्री ने कहा कि मखाना बोर्ड किसानों के लिए पीएफओ (प्रोसेसिंग और फैसलिटेशन ऑफ़र्स) का आयोजन करेगा। इस पहल के तहत किसानों को मखाना के उत्पादन और प्रसंस्करण के नए तरीके सिखाए जाएंगे, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सके।
फूड प्रोसेसिंग को मिलेगा बढ़ावा
बिहार में खाद्य प्रसंस्करण (फूड प्रोसेसिंग) उद्योग को बढ़ावा देने के लिए निर्मला सीतारमण ने नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फूड टेक्नॉलजी एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट के गठन का ऐलान किया है। इस संस्थान का उद्देश्य खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देना है। इन घोषणाओं के साथ ही वित्त मंत्री ने बिहार के आर्थिक विकास और कृषि क्षेत्र को समृद्ध बनाने के लिए केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। यह कदम बिहार के किसानों और उद्यमियों को नई दिशा देने में मदद करेगा।
वित्त मंत्री ने किए बिहार के लिए कई बड़े ऐलान
इस बजट में वित्त मंत्री ने बिहार के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। वित्त मंत्री ने कहा- राज्य की भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए बिहार में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की सुविधा प्रदान की जाएगी। ये पटना हवाई अड्डे की क्षमता के विस्तार के अतिरिक्त होंगे। मिथिलांचल में पश्चिमी लागत नहर परियोजना भी इसमें शामिल है।
IIT पटना का होगा विस्तार- वित्त मंत्री
निर्मला सीतारमण ने बजट में ऐलान किया है कि , आईआईटी की कैपेसिटी बढ़या जाएगा । 5 आईआईटी में एडिशनल इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया जाएगा। साथ ही IIT पटना का विस्तार किया जाएगा।