वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी। इसी दौरान उन्होंने आज खास साड़ी में नजर आई। दरअसल, बजट वाले दिन वित्त मंत्री ने एक खास मधुबनी कला से सजी साड़ी पहनी नजर आई, जिसके बाद से ही यह साड़ी चर्चा का विषय बना हुआ है। इस साड़ी के जरिए उन्होंने मधुबनी कला के प्रति अपना सम्मान जाहिर किया और इसे प्रमोट करने का भी संदेश दिया। ऐसे में आईए जानते है कि, वित्त मंत्री को कौन इस साड़ी को भेंट किया है।
किसने बनाई ये खास साड़ी ?
बता दें कि, यह साड़ी दुलारी देवी ने बनाई है, जो एक प्रसिद्ध मिथिला आर्टिस्ट हैं और पद्म पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी हैं। वित्त मंत्री की दुलारी देवी से मुलाकात मिथिला कला संस्थान के एक कार्यक्रम में हुई थी, जहां दोनों के बीच मधुबनी कला पर गहरी बातचीत हुई। इस मुलाकात के बाद, दुलारी देवी ने वित्त मंत्री को यह खास साड़ी भेंट की और आग्रह किया कि वह इसे बजट के दिन पहनें।
कौन हैं दुलारी देवी?
जानकारी के लिए बता दें कि, दुलारी देवी को 'मधुबनी की दुलारी' के नाम से भी जाना जाता है। वह मछुआरा समुदाय से आती हैं, जो कला क्षेत्र में कम ही दिखाई देते हैं, लेकिन दुलारी देवी ने इस क्षेत्र में अपनी खास पहचान बनाई। उन्होंने कर्पूरी देवी से मधुबनी चित्रकला की शिक्षा ली, जिन्होंने उन्हें कला के क्षेत्र में काम करने का अवसर दिया।
दुलारी देवी ने अपने जीवन में कई कठिनाइयों का सामना किया। 16 साल की उम्र में उनके पति ने उन्हें छोड़ दिया और उन्होंने अपने बच्चे को भी खो दिया। इसके बावजूद, उन्होंने हाउस मेड के रूप में काम किया और कला की दिशा में कदम बढ़ाए। अब तक, दुलारी देवी ने 10,000 से ज्यादा पेंटिंग बनाई हैं और उनकी चित्रकारी की 50 से ज्यादा प्रदर्शनियां देशभर में आयोजित हो चुकी हैं।दुलारी देवी ने मिथिला कला संस्थान और सेवा मिथिला संस्थान के माध्यम से 1,000 से ज्यादा बच्चों को चित्रकारी की शिक्षा दी है। 2021 में उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया।