सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, जानें क्या-क्या हुआ सस्ता और महंगा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही है।

Rashmi Singh
  • Feb 1 2025 12:27PM

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश कर रही है।  इस दौरान उन्होंने कई चीजों को सस्ता कर दिया है। वहीं कई चिजों पर महंगाई बढ़ा दी है। ऐसे में आईए जानते है कि, अभी तक के इस बजट में क्या-क्या सस्ता हुआ है और क्या-क्या महंगा हुआ है। 

12 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट में सबसे बड़ा ऐलान किया है। अब 12 लाख रुपये तक सालाना कमाई वालों को कोई टैक्स नहीं देना होगा। 

36 लाइफ सेविंग दवाएं होंगी सस्ती

1. बीमा क्षेत्र में एफडीआई सीमा 74 प्रतिशत से बढ़ाकर 100 प्रतिशत की जाएगी। 
2. सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की सेवाओं को गहरा और विस्तारित करेगी।
3. निर्यात को बढ़ावा देने के लिए निर्यात संवर्धन मिशन बनाया जाएगा।
4. संशोधित केंद्रीय केवाईसी रजिस्ट्री 2025 में शुरू की जाएगी।
5. 36 लाइफ सेविंग दवाएं 100% कस्टम ड्यूटी फ्री।

ये चीजें होंगी सस्ती

1. बुनकरों के बुने कपड़े सस्ते होंगे, चमड़े से बने सामान सस्ते होंगे। वहीं, समुद्री उत्पाद पर कस्टम ड्यूटी 30 से घटाकर 5 प्रतिशत की गई। 
2. फ्रोजन फिश पेस्ट पर कस्टम ड्यूटी 15 से घटाकर 5 की गई। 
3. जीवन रक्षक दवाएं सस्ती होंगी। कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी। LED-LCD टीवी के दाम घटेंगे।  इन पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी घटाई गई। लिथियम आयन बैट्री सस्ती होगी। EV और मोबाइल की बैट्री सस्ती होगी। 

बजट 2025 में क्या हुआ महंगा

फ्लैट पैनल डिस्प्ले,टीवी डिस्प्ले

फैबरिक (Knitted Fabrics)

बजट में किए गए कई बड़े ऐलान

-सरकार राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम को ऋण परिचालन के लिए सहायता प्रदान करेगी। 
-असम के नामरूप में 12.7 टन सालाना क्षमता का यूरिया संयंत्र लगाया जाएगा।
-सरकार स्वच्छ प्रौद्योगिकी विनिर्माण को समर्थन देने के लिए मिशन शुरू करेगी।
-200 डे कैंसर केयर केंद्र खोले जाऐंगे। 
-सरकार बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान स्थापित करेगी
-शिक्षा के लिए AI एक्सिलेंस केंद्र खोले जाएंगे।

 सीतारमण के बजट भाषण की बड़ी बातें

- MSME के लिए लोन 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़
- डेयरी और फिशरी के लिए 5 लाख तक का लोन
- असम के नामरूप में यूरिया प्लांट लगेगा
- स्टार्ट अप के लिए 10 हजार करोड़ का फंड
- लेदर स्कीम से 22 लाख लोगों को रोजगार
- भारत को खिलौना हब बनाएंगे
- खिलौनों के लिए राष्ट्रीय योजना का निर्माण
- भारत के पारंपरिक सूती उद्योग को बढ़ावा
- कपास उत्पादन के लिए 5 साल सरकार का फोकस
- पीएम धन्य धान्य योजना लाएंगे. 100 जिलों को मिलेगा फायदा
- कपास के प्रोडक्शन और मार्केटिंग पर फोकस
- किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख हुई 
- युवाओं को रोजगार देने की प्राथमिकता
- दलहन में आत्मनिर्भरता का मिशन
- बिहार में मखाना बोर्ड का गठन होगा
- मछुआरों के लिए स्पेशल इकोनॉमी
- टैक्स, ऊर्जा और शहरी विकास पर फोकस
- गरीब, युवा, किसान और नारी शक्ति पर फोकस

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार