केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी 1 फरवरी को देश का आगामी बजट पेश करने जा रही हैं। इसी बीच निर्माल सीतारमण ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बजट की कॉपी सौंपी है। थोड़ी ही देर में संसद में कैबिनेट की बैठक होनी है।
इस बजट से देशवासियों को काफी उम्मीद है। आम लोगों से लेकर कॉरपोरेट जगत तक को इस बजट का बेसब्री से इंतजार है। इस बार ऐसा लग रहा है कि सरकार महंगाई और टैक्स के मोर्चे पर लोगों को कई बड़ी राहतों का ऐलान कर सकती है। इनमें सबसे बड़ा तोहफा टैक्स छूट के रूप में मिलने की उम्मीद है।
वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति से ली बजट पेश करने की अनुमति
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन में हैं। उन्होंने बजट पेश करने के लिए राष्ट्रपति से इजाजत ले ली है। अब इसके बाद मोदी कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें बजट को मंजूरी दी जाएगी।
संसद भवन पहुंचीं निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन से निकल गयी हैं। अब वह संसद जा रही हैं। यहां वह कैबिनेट बैठक में शामिल होंगे, जहां बजट को मंजूरी दी जाएगी।
कुछ देर में कैबिनेट की बैठक
कैबिनेट की बैठक 10.25 AM संसद भवन में होगी, जिसमें बजट को मंजूरी दी जाएगी।
11 बजे बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा पूर्ण बजट आज पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगी। गरीबों और मध्यम वर्ग को बड़ी राहत की उम्मीद है।
बजट से पहले शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला
बजट से पहले शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त पर हैं। सेंसेक्स 137 अंक ऊपर है। निफ्टी में भी हल्की बढ़त देखने को मिल रही है।