सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Union Budget 2025: "मध्यम वर्ग के लिए यह सपनों का बजट..." Budget पर बोले CM देवेंद्र फडणवीस

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश बजट किया है। जिस पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Rashmi Singh
  • Feb 1 2025 3:22PM

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को देश का बजट पेश किया है। इस बजट में मिडिल क्लास के लिए इनकम टैक्स में छूट और कई अन्य सुविधाएं शामिल हैं। इसको लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस बजट की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का धन्यवाद किया।

मध्यम वर्ग के लिए 'ड्रीम बजट'

सीएम फडणवीस ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक जबरदस्त बजट पेश किया है। इसे हमारे मध्यम वर्ग के लिए 'सपनों का बजट' कहा जा सकता है। मैं उन्हें इसके लिए बहुत बधाई देता हूं।" सीएम फडणवीस ने बजट में किए गए इनकम टैक्स के स्लैब में बदलाव की भी सराहना की। उन्होंने कहा, "बजट में 12 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स की छूट का ऐलान किया गया है। यह निर्णय भारत की अर्थव्यवस्था के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा।"

पीएम मोदी की भूमिका पर प्रकाश

देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा, "2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने ढाई लाख रुपये की आय पर टैक्स छूट का ऐलान किया था, और अब इसे 12 लाख रुपये तक बढ़ा दिया गया है। यह कदम हमारे मध्यम वर्ग, सैलेरीड और नए नौकरी वालों के लिए बहुत लाभकारी होगा। इससे डिस्पोजेबल इनकम बढ़ेगी, जिससे खरीदारी और डिमांड में इजाफा होगा, MSME को लाभ होगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।"

मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा की गई है, जिसमें 100 जिलों में नई कृषि योजना और धलन तिलन के लिए एक नई योजना शामिल है। फडणवीस ने कहा, "केंद्र सरकार ने किसानों के लिए 100 फीसदी माल खरीदने की बात की है, जिससे किसानों को व्यापक लाभ होगा।"

युवाओं के लिए रोजगार के अवसर

फडणवीस ने युवाओं के लिए बजट में की गई घोषणाओं पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, "एमएसएमई क्षेत्र और स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए क्रेडिट और थ्रेशहोल्ड लिमिट बढ़ाने की घोषणा की गई है। महाराष्ट्र देश का सबसे बड़ा स्टार्टअप हब बन चुका है, और स्टार्टअप को 20 करोड़ तक का लोन देने से युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार मिल सकेगा।"

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार