मासिक दुर्गाष्टमी हिंदू धर्म में प्रत्येक माह की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है, जो देवी दुर्गा की उपासना का विशेष अवसर है। इस दिन भक्तगण देवी दुर्गा की पूजा करते हैं और दिनभर उपवासी रहते हैं, ताकि उनकी कृपा प्राप्त हो सके। तो जानिए सही तिथि और पूजा विधि।
फाल्गुन माह की दुर्गाष्टमी कब है ?
वैदिक पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत 6 मार्च को सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर हो रही है। वहीं इस अष्टमी तिथि का समापन अगले दिन यानी 7 मार्च को सुबह 9 बजकर 18 मिनट पर हो जाएगा। हिंदू धर्म में उदया तिथि मान्य होती है। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, 7 मार्च को फाल्गुन माह की दुर्गाष्टमी मनाई जाएगी। इसी दिन इसका व्रत भी रखा जाएगा।
पूजा विधि
मासिक दुर्गाष्टमी के दिन भक्तगण प्रात:काल उबटन, स्नान आदि से निवृत्त होकर स्वच्छ वस्त्र धारण करते हैं। फिर, घर के पूजा स्थान को स्वच्छ करके वहां देवी दुर्गा की प्रतिमा या चित्र स्थापित करते हैं। दीप, धूप, फल, फूल, नैवेद्य आदि अर्पित करके, मंत्रोच्चारण के साथ देवी की स्तुति और प्रार्थना की जाती है।
दिनभर उपवासी रहकर, भक्तगण संकल्प लेते हैं कि वे देवी दुर्गा की कृपा से अपने जीवन के समस्त कष्टों से मुक्ति पाएंगे। यह दिन विशेष रूप से शक्ति की उपासना और आत्मिक उन्नति के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है।