इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ
जैसा कि विदित है कि महाकुंभ के दिव्य और विराट आयोजन के अंतर्गत पौष पूर्णिमा तथा मकर संक्रान्ति पर्वों के स्नान किए जाएंगे। इन पर्वों पर असंख्य संख्या में प्रयाग की ओर आने जाने वाले रेल यात्रियों तथा श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम और यादगार बनाने के लिए उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के वाराणसी जं. स्टेशन को भी अनेक प्रकार की यात्री सुख सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। साथ ही स्टेशन पर इस अवसर विशेष के दौरान अन्य आवश्यक सुविधाओं को भी उपलब्ध कराया गया है।
इन सभी व्यवस्थाओं और गतिविधियों का निरीक्षण करने के लिए उत्तर रेलवे के मुख्यालय बड़ौदा हाउस, नई दिल्ली से महाप्रबंधक, अशोक कुमार वर्मा का वाराणसी जं.(कैंट) स्टेशन पर आगमन हुआ। अपने इस आगमन के दौरान उन्होंने स्थानीय रेल अधिकारियों के साथ स्टेशन एवं परिसर का गहनता से निरीक्षण किया तथा कुंभ मेला संबंधी सभी व्यवस्थाओं को बारीकी से परखा। उन्होंने पूरी मेला अवधि में तथा विशेष पर्वों पर अतिरिक्त सजगता और सावधानी बरतते हुए कार्य करने की बात कही।
महाप्रबंधक ने यात्री होल्डिंग एरिया, यात्री सुविधाएं, अग्निशामक यंत्रों की वैधता, टिकट काउंटर, ATVM मशीन की कार्यकुशलता, हेल्थ यूनिट, हेल्पलाइन नंबर की कार्यदक्षता,प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, नया पैदल पुल, स्वच्छता सहित अन्य व्यवस्थाओं की क्रम से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने यात्रियों के स्टेशन परिसर तथा प्लेटफार्मों पर सुगम आवागमन की स्थितियों को जांचा तथा आपातकालीन तथा आकस्मिक स्थितियों से निपटने की नीतियों का आंकलन किया। उन्होंने वाराणसी से प्रयाग जाने वाले और पलट प्रवाह के दौरान प्रयाग से वाराणसी आने वाले यात्रियों की सुगम यात्रा एवं भीड़ प्रबंधन की सभी नीतियों को परखते हुए अपने आवश्यक सुझाव तथा निर्देश पारित किए। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने स्टेशन के निकट स्थित रेलवे कॉलोनी में पहुंचकर स्थानीय निवासियों से संवाद करते हुए कॉलोनी तथा कर्मचारी आवासों की स्थिति की जानकारी लेते हुए इस संबंध में संबंधितों को निर्देश पारित किए। उन्होंने संरक्षित गाड़ी परिचालन करने और यात्रियों की जानमाल की सुरक्षा और यात्री संतुष्टि को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए कार्य करने की बात को प्रमुखता से कहा।
इस निरीक्षण के उपरांत महाप्रबंधक प्रयागराज की ओर रवाना हो गए तथा उनका आगमन प्रयाग जं. स्टेशन पर हुआ। वहां पहुंचकर उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक, एस. एम. शर्मा एवं अन्य अधिकारियों के साथ प्रयाग जं. का निरीक्षण किया तथा फाफामऊ जं एवं प्रयागराज संगम पर उपलब्ध कराई जाने वाली सभी व्यवस्थाओं एवं यात्री प्रबंधन की नीतियों की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने कमांड सेंटर में ट्रैफिक मूवमेंट प्लान बुक एवं डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान बुक का अनावरण भी किया। यह निरीक्षण देर रात तक जारी रहा।