प्रयागराज में आज से महाकुंभ की शुरूआत हो चुकी है। कुंभ में अभी तक करीब 60 लाख लोगों ने डुबकी लगाए है। इसी बीच मेले को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक इंतजाब पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, "बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। मैं सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करता हूं, उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से सभी व्यवस्थाएं परिपूर्ण हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने हर स्थिति से निपटने के लिए सारे इंतजाम कर लिए हैं।"
महाकुंभ में जो नहाएगा उसका जीवन भी स्वच्छ हो जाएगा- सम्राट चौधरी
वहीं, महाकुंभ को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि, "महाकुंभ सनातन का प्रतीक है और महाकुंभ में जो नहाएगा उसका जीवन भी स्वच्छ हो जाएगा।"
हमारी जितनी भी व्यवस्थाएं हैं वो काफी पर्याप्त है- DIG वैभव कृष्ण
महाकुंभ 2025 पर DIG वैभव कृष्ण ने कहा, "अनुमानित आंकड़ा 50 लाख के करीब है। अब तक इतने लोग स्नान कर चुके होंगे। व्यवस्था ठीक चल रही है। भीड़ नियंत्रण और ट्रैफिक की व्यवस्था ठीक तरीके से हो रही है. हमारी जितनी भी व्यवस्थाएं हैं वो काफी पर्याप्त है।"
अभी तक 60 लाख से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके पवित्र स्नान
पौष पूर्णिमा पर महाकुंभ में त्रिवेणी संगम तट पर स्नान पर्व के दौरान अभी तक 60 लाख से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं. यहां श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। अधिकारी खुद इंतजामों की निगरानी कर रहे हैं।
करीब 60 लाख लोग इसमें डुबकी लगा चुके हैं- DGP प्रशांत कुमार
उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने कहा, "महाकुंभ 2025 का शुभारंभ आज सुबह के स्नान से हो गया है, करीब 60 लाख लोग इसमें डुबकी लगा चुके हैं। इस बार का कुंभ आस्था और आधुनिकता का संगम है। हम लोगों ने पारंपरिक पुलिस व्यवस्था से हटकर तकनीक का अधिक से अधिक इस्तेमाल कर श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था दी है। आज पुष्प वर्षा भी होगी, सब कुछ सुचारू और निर्बाध रूप से चल रहा है. इस बार कुंभ भव्य, दिव्य, डिजिटल और सुरक्षित हो, इसके लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं।"