सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Z-Morh Tunnel Inauguration: PM मोदी ने सोनमर्ग टनल का किया उद्घाटन, श्रीनगर-लेह को जोड़ेगी 'Z-मोड़' टनल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Z-Morh टनल का उद्घाटन किया है।

Rashmi Singh
  • Jan 13 2025 1:58PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Z-Morh टनल का उद्घाटन किया है। यह परियोजना क्षेत्रीय विकास और कनेक्टिविटी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसके निर्माण से जम्मू-कश्मीर में सोनमर्ग को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने में मदद मिलेगी। वहीं, उद्घाटन के दौरान, पीएम मोदी के साथ जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, एलजी मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे। पीएम मोदी के कश्मीर दौरे को देखते हुए सुरक्षा बलों ने घाटी में सुरक्षा बढ़ा दी है। 

इसको लेकर अधिकारियों ने बताया कि संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है, प्रमुख चौराहों पर दर्जनों चेक प्वाइंट बनाए गए हैं।  वाहनों की सघन जांच की जा रही है और नियमित गश्त भी की जा रही है। 

बता दें कि, यह सुरंग 6.5 किलोमीटर लंबी है। सुरंग के खुलने से श्रीनगर-सोनमर्ग मार्ग पर सड़क का हिस्सा सभी मौसमों के लिए खुला रहेगा और सोनमर्ग क्षेत्र में शीतकालीन पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

टनल से क्या फायदे होंगे? 

- सोनमर्ग टनल गगनगीर से सोनमर्ग तक निर्बाध यातायात सुनिश्चित करेगी। 
- राष्ट्रीय राजमार्ग-1 पर यात्रा की दूरी 49 किमी से घटकर 43 किमी हो जाएगी।
- वाहनों की गति 30 किमी/घंटा से बढ़कर 70 किमी/घंटा हो जाएगी।
- यह टनल क्षेत्र के पर्यटन और व्यापार में तेजी लाने में सहायक होगी।

क्यों अहम है यह टनल?

सोनमर्ग और गगनगीर को जोड़ने वाली यह सुरंग 8,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और इसमें आपातकालीन स्थितियों के लिए 7.5 मीटर चौड़ा समानांतर मार्ग है। यह सुरंग लद्दाख को पूरे साल सड़क मार्ग से जोड़ने के साथ-साथ देश की रक्षा जरूरतों और क्षेत्रीय विकास में अहम भूमिका निभाएगी। 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार