मणिपुर के सुदूर गांवों में भारतीय सेना ने ईस्टर का उत्सव ग्रामीणों संग मनाकर दिया एकता, विश्वास और करुणा का संदेश
भारतीय सेना ने रविवार, 20 अप्रैल 2025 को अपने सामुदायिक जुड़ाव और समावेशी संस्कृति को बढ़ावा देते हुए मणिपुर के माखन, पी मोल्डिंग, चिंगमांग और न्यू कैनन गांवों में ईस्टर का भव्य आयोजन किया।