उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में लव जिहाद का मामला गरमा गया है। बजरंग दल ने लव जिहाद के सनसनीखेज मामले को लेकर थाने का घेराव कर दिया। नदीम नाम के युवक पर गंभीर आरोप लगे हैं कि उसने एक हिन्दू युवती को न सिर्फ प्रेम के जाल में फंसाया, बल्कि उसका धर्म परिवर्तन कर जबरन निकाह भी कराया। बुधवार (16 अप्रैल 2025) को बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को लिखित शिकायत दी।
बताया जा रहा है कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मवई गांव में नदीम रहता है, जो मुंबई के बांद्रा इलाके में एसी मरम्मत का काम करता है। वहां नदीम की मुलाकात मौसमी हजारिका नाम की युवती से हुई। प्रेम का दिखावा कर उसने मौसमी को अपने शिकंजे में फंसा लिया। फिर उसे मौसमी से "अनया खान" बना दिया। इतना ही नहीं, फर्जी आधार कार्ड बनवाकर उसकी पहचान भी बदल दी गई।
लव जिहाद के खिलाफ भड़के बजरंगी
बजरंग दल के जिला सह संयोजक धर्मेंद्र सिंह को जैसे ही इस पूरे खेल की भनक लगी, संगठन के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। विश्व हिंदू परिषद और अन्य संगठनों के सैकड़ों लोग हुसेनगंज थाने पर नारेबाजी करते हुए टूट पड़े। उनका आरोप था कि यह सिर्फ एक प्रेम प्रसंग नहीं, बल्कि एक सोची-समझी धार्मिक साजिश है।
स्थिति नियंत्रण से बाहर जाती देख सिटी सीओ सुशील दुबे को मौके पर पहुंचना पड़ा। उन्होंने गुस्साए प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए तत्काल केस दर्ज करने और गहन जांच के आदेश दिए। पुलिस पर दबाव बढ़ता जा रहा है कि वह इस पूरे प्रकरण की परतें खोले और असली मकसद को उजागर करे।
बजरंग दल के पदाधिकारियों ने दावा किया कि हिन्दू युवती के पास 25 लाख रुपये नकद भी हैं, जो लव जिहाद की इस साजिश का हिस्सा हो सकते हैं। हालांकि पूछताछ में युवती ने इस रकम की पुष्टि नहीं की, लेकिन शक की सुई कई दिशा में घूम रही है। अब पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।