उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल किया है। योगी सरकार ने कई IPS अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए है। सरकार ने 10 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है। आदेश जारी कर सरकार ने एटा, हरदोई, गाजीपुर, बिजनौर, शामली और जालौन के पुलिस अधीक्षकों बदल दिए है। साथ ही उनके जगह नई तैनाती की गई है।
नई तैनाती में श्याम नारायण सिंह को एटा के, अभिषेक को बिजनौर के, नीरज कुमार को हरदोईई को, ईराज राजा को गाजीपुर के, आईपीएस रामसेवक गौतम को शामली के एसपी बनाए गए है। इसके साथ ही योगी सरकार ने लखनऊ और वाराणसी कमिश्नरेट के भी फेरबदल किए है।
किसको कहां भेजा गया
राजेश कुमार सिंह पुलिस उपयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर
श्याम नारायण सिंह पुलिस अधीक्षक, एटा
गौरव बंशवाल आईपीएस-आरआर पुलिस उपयुक्त, पुलिस कमिश्ररेट वाराणसी
अभिषेक आईपीएस-आरआर पुलिस अधीक्षक, बिजनौर
नीरज कुमार जानदौन आईपीएस-आरआर पुलिस अधीक्षक, हरदोई
ईराज राजा, आईपीएस-आरआर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर
राम सेवक गौतम आईपीएस-एसपीएस पुलिस अधीक्षक, शामली
केशव चन्द गोस्वामी आईपीएस-एसपीएस पुलिस अधीक्षक, अभिसूचना मुख्यालय, लखनऊ
डा. ओमवीर सिंह आईपीएस-एसपीएस, पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमश्ररेट लखनऊ
डा. दर्गेश कुमार पुलिस अधीक्षक, जालौन