Bihar Special State Status: जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के नेता बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की लगातार मांग कर रहे थे। लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी को आज केंद्र से अंतिम जवाब मिल गया है। जवाब में कहा गया कि, बिहार को स्पेशल स्टेट का दर्जा मिलना संभव नहीं है। जेडीयू के सांसद रामप्रीत मंडल के सवाल के जवाब में वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने लिखित जवाब में कहा कि, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल सकता है।
मंत्री पंकज चौधरी ने केंद्र सरकार की तरफ से जवाब देते हुए कहा कि, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, स्पेशल स्टेटस के लिए जिन प्रावधानों को पूरा करना होता है, वे बिहार में नहीं है। गौरतलब है कि, बीते कुछ वर्षों से सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार को स्पेशल स्टेट का दर्जा देने की मांग लगातार उठती रही है। एनडीए के साथ नीतीश के फिर से सरकार बनाने के बाद, एक बार फिर यह मांग जोर पकड़ रही है।
स्पेशल स्टेटस मुद्दे पर आरजेडी भी मुखर
दिल्ली में रविवार को एनडीए की सर्वदलीय बैठक हुई थी। इसमें भी जेडीयू के राज्यसभा सांसद संजय झा ने बिहार को विशेष राज्य का दर्ज और विशेष पैकेज देने की मांग पेश की थी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को उठाते रहे हैं। अब इस मामले पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है और CM नीतीश कुमार पर जुबानी हमला बोल है। लालू यादव ने कहा कि, नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और हम विशेष राज्य का दर्जा लेकर रहेंगे।