सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले के सुनवाई में एक और बाधा खत्म, न्यायालय के समय को बर्बाद करने से बाज आए मुस्लिम पक्ष- विश्व हिन्दू परिषद

Shri Krishna Janmabhoomi Case: विश्व हिन्दू परिषद ने प्रयागराज हाई कोर्ट के फैसले का किया स्वागत।

Ravi Rohan
  • Aug 1 2024 8:56PM

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति मामले की सुनवाई में डाली गई एक और बाधा दूर हो गई है। इस पर विश्व हिन्दू परिषद ने प्रयागराज हाई कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए मुस्लिम पक्ष से कहा है कि, वह अन्याय के साथ नहीं, बल्कि सत्य और न्याय के साथ खड़ा हो। विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय महामंत्री बजरंग बागड़ा ने आज कहा है कि, पावन तीर्थ नगरी मथुरा में जो सब कुछ नंगी आँखों से भी प्रत्यक्ष दिख रहा है, आज कुछ लोग, उसे भी नकारने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि न्यायालय में प्लेसेज ऑफ वरशिप ऐक्ट की अथवा अवधि सीमा की कृत्रिम आड़ में जितनी बार भी मामले की सुनवाई को रोकने या उसमें अड़ंगा डालने का प्रयास किया गया, उतनी ही बार उन्हें न्यायालय से मुंह की खानी पड़ी है। अब समय या गया है कि एक ही मुद्दे पर बार-बार, माननीय उच्च न्यायालयों और सर्वोच्च न्यायालय का समय बर्बाद कर न्याय में रोड़ा बनने वालों पर रोक लगाई जाए। बागड़ा ने यह भी कहा कि बात चाहे काशी विश्वनाथ की हो या श्री कृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति की, तथ्य व सत्य सामने होने के बावजूद भी उनसे आँखें मूँद लेने की वृत्ति से बाहर आकर राष्ट्रीय धारा के साथ रहने और सामाजिक सौहार्द बढ़ाने में सहभागी बनना चाहिए।


बात दें कि, गुरुवार को मथुरा की श्रीकृष्ण जन्मभूमि और अवैध मस्जिद ढांचा विवाद में हिंदू पक्ष की बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। प्रयागराज हाईकोर्ट का फैसला हिंदुओं के पक्ष के में आया है। प्रयागराज हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की आपत्तियों को खारिज कर दिया। प्रयागराज हाईकोर्ट का फैसला मंदिर-मस्जिद विवाद में चल रहे केस की पोषणीयता पर आया है। ऑर्डर 7 रूल 11 के तहत मुस्लिम पक्ष द्वारा की गई आपत्तियों को प्रयागराज हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। उच्च न्यायालय ने हिंदू पक्ष की तरफ से दाखिल किए गए 15 मुकदमों में अंतरिम फैसला सुनाते हुए अपने फैसले में कहा कि, हिंदू पक्ष के सभी आर्जिया सुनवाई के योग्य हैं।

 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार