सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Russia cancer Vaccine: 'हमने बना ली कैंसर की वैक्सीन, नागरिकों को देंगे फ्री...' रूस का बड़ा ऐलान

रूस ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि, उन्होंने कैंसर की वैस्कसीन बना ली है।

Rashmi Singh
  • Dec 18 2024 10:18AM

रूस ने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को लेकर बड़ा दावा किया है। रूस क कहना है कि, उसने कैंसर की वैक्सीन बना ली है। रुस ने इस वैक्सीन को नागरिकों को मुफ्त देने का ऐलान भी किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय के रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के चीफ एंड्री काप्रिन ने कहा कि, वैक्सीन का शॉट 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा।

रिपोर्ट के अनुसार, यह वैक्सीन कैंसर मरीजों के इलाज के लिए होगी। इसका इस्तेमाल ट्यूमर को बनने से रोकरने के लिए नहीं होगा। रूस के वैज्ञानिकों द्वारा पहले दिए गए बयानों से पता चलता है कि हर शॉट व्यक्तिगत रुप से मरीज के लिए तैयार किया जाएगा। जो पश्चिमी देशों में विकसित हो रही कैंसर वैक्सीन्स के समान है। 

हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह वैक्सीन किस तरह के कैंसर का इलाज करेगी, कितनी कारगर होगी या रूस इसे कैसे लागू करेगा। वैक्सीन का नाम अभी तक सामने नहीं आया है। 

जानकारी के अनुसार, अभी तक रूस ने वैक्सीन का नाम नहीं बताया है। दरअसल, दुनिया के बाकी देशों की तरह रूस में भी कैंसर की बीमारी लगातार बढ़ रही है। बता दें कि, 2022 में 635,000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए है। माना जाता है कि, देश में कोलन, ब्रेस्ट और लंग कैंसर इस बीमारी के सबसे आम रूप है। इस वैक्सीन के बारे में बताया गया है कि, यह टीका न केवल ट्यूमर के बढ़ने की गति को कम करेगा। बल्कि इसके आकार को भी कम करेगा।

बाजार में पहले से कैंसर टीके मौजूद

बता दें कि, साल 2023 में, यूके सरकार ने व्यक्तिगत कैंसर उपचार विकसित करने के लिए एक जर्मन जैव प्रौद्योगिकी कंपनी के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।इसके अलावा, दवा कंपनियाँ मॉडर्ना और मर्क एंड कंपनी वर्तमान में त्वचा कैंसर के टीके पर काम कर रही हैं। बाजार में पहले से ही ऐसे टीके मौजूद हैं जिनका उद्देश्य कैंसर को रोकना है, जैसे कि ह्यूमन पेपिलोमावायरस (एचपीवी) के खिलाफ टीके, जो गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर को रोकने में मदद करते हैं।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार