पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस ने उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में मुठभेड़ में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के 3 आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों के पास से दो एके 47 और दो ग्लॉक पिस्तौल समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड बम हमले के बाद से पंजाब और यूपी पुलिस तीनों अपराधियों की तलाश कर रही थी। गुप्ता सूचना के आधार पर सोमवार को पंजाब और पीलीभीत पुलिस की संयुक्त टीम ने तीनों कुख्यात अपराधियों को पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र में घेर लिया।
आपको बता दें कि मारे गए आतंकियों ने पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड और बम फेंके थे। मुठभेड़ में पुलिस द्वारा मारे गए आतंकियों के नाम गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह और जसप्रीत सिंह हैं।
आतंकियों ने पुलिस की गाड़ी पर की थी फायरिंग
पुलिस और खालिस्तान कमांडो फोर्स के आतंकियों के बीच मुठभेड़ की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं। फोटो में देखा जा सकता है कि आतंकियों ने पुलिस की गाड़ी पर भी फायरिंग की है। गाड़ी पर गोलियों के निशान दिखाई दे रहे हैं। वहीं, मौके से एक बाइक भी बरामद हुई है। बता दें कि, पंजाब और यूपी पुलिस की टीम से घिरने का अहसास होने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में यूपी और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने तीनों बदमाशों को ढेर कर दिया। इस मामले में पीलीभीत पुलिस नियमानुसार आगे की कार्रवाई कर रही है।
गुरदासपुर की इस चौकी पर हुआ था अटैक
दरअसल, 19 दिसंबर को पंजाब के गुरदासपुर के कलानौर थाने की बख्शीवाल पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला हुआ था। खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसकी जिम्मेदारी ली थी। कहा गया था कि पाई जसविंदर सिंह बागी उर्फ मन्नू अगवान इस मामले का मास्टरमाइंड है।
गुरदासपुर के रहने वाले हैं तीनों अपराधी
पीलीभीत मुठभेड़ में मारे गए अपराधियों की पहचान पुलिस ने गुरविंदर सिंह पुत्र गुरुदेव सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी मोहल्ला कलानौर, थाना कलानौर, जिला गुरदासपुर, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि पुत्र रणजीत सिंह उर्फ जीता उम्र करीब 23 वर्ष निवासी गांव अगवान, थाना कलानौर, जिला गुरदासपुर और जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह उम्र करीब 18 वर्ष निवासी ग्राम निक्का सूर थाना कलानौर जिला गुरदासपुर पंजाब के रहने वाले हैं।