राजस्थान और गुजरात के यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने एक अहम घोषणा की है। अब वर्ल्ड फेमस टूरिस्ट सिटी उदयपुर और अहमदाबाद (असारवा) के बीच वंदे भारत ट्रेन का दौड़ने वाली है। रेलवे ने इसके शेड्यूल का ऐलान कर दिया है और यह ट्रेन 26 जनवरी के बाद कभी भी चालू हो सकती है। जानकारी के मुताबिक, यह वंदे भारत ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी।
वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल
बता दें कि, नई वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल पहले ही तैयार किया जा चुका है। यह ट्रेन उदयपुर से सुबह 6:10 बजे रवाना होगी और लगभग सवा चार घंटे के सफर के बाद सुबह 10:25 बजे अहमदाबाद (असारवा) पहुंचेगी। वहीं, असारवा से यह ट्रेन शाम 5:45 बजे वापस रवाना होकर रात 10 बजे उदयपुर पहुंचेगी। इसके साथ ही, इस ट्रेन की यात्रा का समय अब साढ़े पांच घंटे से घटकर सवा चार घंटे हो जाएगा।
यात्रियों के लिए समय और सुविधा की बचत
उदयपुर और अहमदाबाद के बीच की दूरी 296 किलोमीटर है, और अब इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन के संचालन से यात्रा तेज और आरामदायक होगी। इस ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों के समय की बचत होगी और वे ज्यादा सुविधाजनक तरीके से यात्रा कर सकेंगे। वेस्टर्न रेलवे ने इस मार्ग का इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा कर लिया है, जिसके बाद अब इलेक्ट्रिक इंजन वाली ट्रेनें इस रूट पर चलने लगी हैं।
किराया और अन्य विवरण
वंदे भारत ट्रेन के लिए चेयरकार का प्रस्तावित किराया लगभग 1065 रुपये और एग्जीक्यूटिव का करीब 1890 रुपये हो सकता है। वेस्टर्न रेलवे अब इस ट्रेन के रुकने की समय-सारणी भी तैयार करेगा, जिसमें यह तय किया जाएगा कि ट्रेन किस स्टेशन पर कितनी देर रुकेगी। वर्तमान में इस ट्रेन के संचालन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और जल्द ही इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
दो राज्यों के बीच यात्रा को बढ़ावा
उदयपुर और अहमदाबाद के बीच वंदे भारत ट्रेन का संचालन न केवल यात्रियों के लिए सुविधा का मार्ग खोलेगा, बल्कि यह दोनों राज्यों के बीच व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा देगा। रेलवे का यह कदम दोनों राज्यों में यात्रा को और अधिक सुलभ और तेज बना देगा।