प्रयागराज महाकुंभ में आज यानी बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक होने जा रहा है। इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में योगी सरकार के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया है। बैठक में प्रदेश के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं और प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी। बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रिमंडल के सभी सदस्य त्रिवेणी संगम की पावन धारा में डुबकी लगाएंगे।
कैबिनेट बैठक में 10 प्रस्तावों पर होगी चर्चा
1. उत्तर प्रदेश एयरोस्पेस और रक्षा इकाई नीति-2024
अवस्थापना और औद्योगिक विकास विभाग की यह नीति उत्तर प्रदेश में एयरोस्पेस और रक्षा उद्योग के विकास के लिए प्रस्तावित की गई है।
2. एफडीआई और फॉर्च्यून 500 कंपनियों के निवेश को प्रोत्साहन
फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट (FDI) और फॉर्च्यून 500 कंपनियों के निवेश के लिए नीति में संशोधन और भूमि सब्सिडी से संबंधित प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।
3. उद्योग निवेश और रोजगार प्रोत्साहन नीति-2022
प्रदेश में मेगा श्रेणी की औद्योगिक इकाइयों के लिए विशेष सुविधाएं और रियायतें देने पर चर्चा।
4. स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना
युवा सशक्तीकरण योजना के तहत स्मार्टफोन वितरण के लिए अंतिम बिड पर निर्णय।
5. आगरा में आवासीय परियोजना भूमि अर्जन
आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित नवीन आवासीय परियोजना के लिए भूमि अर्जन और संशोधन की स्वीकृति।
6. भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023
उत्तर प्रदेश में नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत अभियोजन निदेशालय की स्थापना पर चर्चा।
7. स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, बलरामपुर
बलरामपुर में 166 बेडेड राजकीय चिकित्सालय को चिकित्सा शिक्षा विभाग के पक्ष में निःशुल्क हस्तांतरित करने पर विचार।
8. हाथरस, बागपत और कासगंज में मेडिकल कॉलेज
इन जिलों में वायबिलिटी गैप फंडिंग के तहत पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड में मेडिकल कॉलेज संचालन के लिए निविदा चयन।
9. प्रयागराज, वाराणसी और आगरा में म्युनिसिपल बॉण्ड
इन नगर निगमों के लिए म्युनिसिपल बॉण्ड निर्गत करने और इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट फंड से क्रेडिट रेटिंग एन्हांसमेंट के लिए धनराशि की स्वीकृति।
10. राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का उन्नयन
टाटा टेक्नोलॉजीज के सहयोग से 62 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का उन्नयन और 5 सेंटर फॉर इनोवेशन, इन्वेंशन, इन्क्यूबेशन एंड ट्रेनिंग (CIIT) की स्थापना पर निर्णय।
महाकुंभ में सीएम योगी लगाएंगे पवित्र डुबकी
बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और उनके मंत्रिमंडल के सभी सदस्य त्रिवेणी संगम की पावन धारा में डुबकी लगाएंगे। बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य संगम में स्नान करने जा रहे हैं। इससे पहले साल 2019 के कुंभ मेले में भी सीएम योगी ने अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ संगम में डुबकी लगाई थी। तब उनके साथ अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि और अन्य साधु संतों ने भी संगम में स्नान किए थे।
कब होगी बैठक ?
जानकारी के अनुसार, कैबिनेट बैठक अरैल के त्रिवेणी संकुल में दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। पहले यह बैठक मेला प्राधिकरण के सभागार में आयोजित होनी थी, लेकिन मेला प्रशासन ने इसे अरैल में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया। इसका मुख्य कारण यह था कि अगर बैठक मेला प्राधिकरण के सभागार में होती, तो वीआईपी सुरक्षा के कारण श्रद्धालुओं को असुविधा हो सकती थी।