अमित शाह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र पार्ट 3 जारी कर दिया है। इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि, बीजेपी जो वादा करती है, उसे पूरा भी करती है, जबकि अन्य दल सिर्फ वादे करते हैं।
अमित शाह ने कहा, "आज हम दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी के संकल्प पत्र का अंतिम हिस्सा प्रस्तुत कर रहे हैं। हमारी पार्टी जो वादे करती है, उसे पूरा करती है। हम सिर्फ वादे नहीं करते, हम उन्हें पूरा भी करते हैं। हमने दिल्ली के लोगों से सुझाव मांगे थे, और उसके आधार पर यह संकल्प पत्र तैयार किया गया है। केजरीवाल जी ने दिल्ली के लोगों से वादे किए थे, लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया और फिर भोले-भाले चेहरे के साथ सामने आ जाते हैं।"
"केजरीवाल कुंभ में जाकर गंगा में डुबकी लगाइए"- शाह
अमित शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा, "केजरीवाल जी कहते थे कि उनका कोई मंत्री बंगला नहीं लेगा, लेकिन आज देखिए, उन्होंने शीश महल बना लिया है। आपने मंदिरों को नहीं बख्शा, अपने स्कूलों को भी नजरअंदाज किया। आप कह रहे थे कि यमुना में डुबकी लगाकर दिखा देंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया। अब कुंभ में जाकर गंगा में डुबकी लगाइए।"
"मोहल्ला क्लिनिक का झांसा देकर जनता को किया धोखा"- अमित शाह
अमित शाह ने मोहल्ला क्लिनिक योजना को लेकर भी केजरीवाल पर हमला बोला। उन्होंने कहा, "आपने मोहल्ला क्लिनिक का झांसा देकर दिल्ली की जनता को यह उम्मीद दी थी कि उन्हें आधुनिक अस्पताल मिलेगा, लेकिन कुछ भी नहीं हुआ। आप तो बेल पर बाहर हैं, और दिल्ली में कूड़े के पहाड़ बन गए हैं, जिनसे दिल्लीवाले परेशान हैं। आपने 8 लाख रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन दिल्ली में इतना बड़ा भ्रष्टाचार पहले कभी नहीं हुआ।"
दिल्ली की जनता की परेशानियों को नजरअंदाज किया गया
अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में जो समस्याएं हैं, उन पर केजरीवाल सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने दिल्लीवासियों को वादे के नाम पर सिर्फ धोखा दिया और उनका ध्यान असल मुद्दों से भटकाने की कोशिश की।