मंगलवार को संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा जारी रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को लोकसभा और गुरुवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर अपना जवाब देंगे। सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा की शुरुआत हुई थी। आज, यानी मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा में करीब शाम 5 बजे धन्यवाद प्रस्ताव पर अपनी बात रखेंगे।
सोमवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर अपना जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने सरकार को कई अहम मुद्दों पर घेरा। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सरकार ने देश के विकास की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं।
किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर लगाया गंभीर आरोप
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार को राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने चीन के प्रवक्ता से भी ज्यादा पड़ोसी देश की तारीफ की है। रिजिजू ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने सदन में जो बयान दिए हैं, उन्हें सत्यापित किया जाना चाहिए और अगर ऐसा नहीं किया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
राहुल गांधी ने किया चीन का गुणगान- रिजिजू
रिजिजू ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने संसद के अंदर चीन का गुणगान किया, जो उन्होंने पहले कभी नहीं सुना था। उन्होंने कहा, "भारत की संसद में इस तरह से चीन की तारीफ करना अस्वीकार्य है।" रिजिजू ने यह भी कहा कि 1959 और 1962 में जब चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा किया, तो राहुल गांधी को इस पर माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि उनके परिवार के पंडित नेहरू उस समय देश के प्रधानमंत्री थे।
"हम देश का अपमान नहीं सह सकते"-रिजिजू
किरेन रिजिजू ने आगे कहा, "यह भारत की संसद है और इस संसद में हम देश का अपमान नहीं सह सकते।" उनका यह बयान कांग्रेस नेताओं के साथ-साथ अन्य विपक्षी सांसदों के लिए एक चुनौती के रूप में आया।"
वहीं, चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद शशिकांत सेंथिल ने कहा कि," राहुल गांधी ने देश के भविष्य के दृष्टिकोण को सामने रखा है और देश का युवा यही चाहता है। वहीं, निर्दलीय सांसद विशाल पाटिल ने कहा कि भारत अब सपनों का नहीं, बल्कि संघर्ष का देश बनता जा रहा है।"