छत्तीसगढ़ में नगर निकाय चुनाव के परिणाम आ चुके हैं, और एक बार फिर बीजेपी ने जोरदार जीत हासिल की है। राज्य के सभी 10 नगर निगमों पर बीजेपी का कब्जा हो गया है, और मेयर पद पर भी पार्टी का परचम लहराया है। खास बात यह है कि कांग्रेस को मेयर चुनाव में खाता भी नहीं खोलने का मौका मिला। कांग्रेस के बड़े नेता जिनके गढ़ माने जाते थे, वहां भी पार्टी के उम्मीदवार हार गए। इस चुनाव में बीजेपी ने 49 में से 36 नगरपालिकाओं पर कब्जा जमाया।
BJP का लगातार तीसरी बार चुनाव जीतना
यह छत्तीसगढ़ में लगातार तीसरा चुनाव है जब बीजेपी को शानदार सफलता मिली है। विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव और अब नगर निगम और पंचायत चुनावों में पार्टी ने बढ़त बनाई है। बीजेपी के कार्यालयों में जीत की खुशियां मनाई जा रही हैं, मिठाइयों का वितरण हो रहा है और नेता ढोल नगाड़े की धुन पर नाच रहे हैं। आइए जानते हैं इन चुनावों में हर क्षेत्र में क्या परिणाम रहे।
रायपुर नगर निगम: मीनल चौबे की शानदार जीत
बीजेपी की मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे ने रायपुर में कांग्रेस की दीप्ति दुबे को एक लाख 53 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया। यह रायपुर में बीजेपी की सबसे बड़ी जीत रही है, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है।
दुर्ग और रायगढ़ में भी बीजेपी का दबदबा
दुर्ग नगर निगम में बीजेपी की प्रत्याशी अलका बाघमार ने कांग्रेस की प्रेमलता पोषण साहू को 67 हजार वोटों से हराया। वहीं, रायगढ़ नगर निगम में बीजेपी के जीववर्धन चौहान ने कांग्रेस की जानकी काटजू को 34,365 वोटों के अंतर से हराया।
धमतरी और राजनांदगांव में भी BJP की जीत
धमतरी नगर निगम में बीजेपी के उम्मीदवार जगदीश रामू रोहरा ने 34,085 वोटों से जीत हासिल की। इसी तरह राजनांदगांव नगर निगम में बीजेपी के महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव ने कांग्रेस के निखिल द्विवेदी को 43,500 वोटों से हराया।
अंबिकापुर और जगदलपुर में बीजेपी की बड़ी सफलता
अंबिकापुर में बीजेपी की मंजूषा भगत ने कांग्रेस के अजय तिर्की को 11,063 वोटों के अंतर से हराया। वहीं, जगदलपुर में बीजेपी के संजय पांडे ने कांग्रेस को 8,772 वोटों से हराया।
सीएम विष्णुदेव साय ने जताया आभार
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस जीत पर जनता का आभार जताते हुए कहा कि यह परिणाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर जनता के विश्वास का प्रतीक है। उन्होंने यह भी कहा कि जनता ने अटल विश्वास पत्र पर भरोसा जताया और सरकार की योजनाओं को मंजूरी दी। मुख्यमंत्री ने वादा किया कि अटल विश्वास पत्र में किए गए सभी वादे पूरे किए जाएंगे।
कांग्रेस की स्थिति और बीजेपी की बढ़त
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की हार पर भी टिप्पणी की और कहा कि पिछली बार कांग्रेस ने लोकतंत्र की हत्या की थी, लेकिन इस बार बीजेपी ने लोकतंत्र की सच्ची जीत दर्ज की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस रायपुर में पार्षद का चुनाव भी नहीं जीत पाई, जबकि बीजेपी ने नगर निगम और नगर पंचायत के चुनावों में शानदार सफलता प्राप्त की है।
रायपुर में मीनल चौबे की बड़ी जीत
रायपुर से मीनल चौबे ने एक लाख से ज्यादा मतों से जीत हासिल की। वह पहले नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष रही हैं और तीन बार की पार्षद भी रही हैं। कोरबा नगर निगम में भी बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है, जहां महापौर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत की जीत पक्की मानी जा रही है।