सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

'ट्रेन के अनाउंसमेंट के बाद भागने लगे यात्री...', नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर RPF की रिपोर्ट में खुलासा

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मामले में RPF ने की रिपोर्ट तैयार कर ली है।

Rashmi Singh
  • Feb 18 2025 12:26PM

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात को हुई भगदड़ को लेकर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने एक रिपोर्ट तैयार की है। रिपोर्ट में बताया गया है कि प्लेटफार्म नंबर 12, 13, 14, 15 और 16 पर जाने वाले रास्ते पूरी तरह जाम हो गए थे, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। भीड़ के लगातार बढ़ने के मद्देनजर RPF इंस्पेक्टर ने स्टेशन डायरेक्टर को स्पेशल ट्रेन जल्दी चलाने की सलाह दी थी। रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा रात 8:48 बजे हुआ था।

शिवगंगा एक्सप्रेस के बाद बढ़ी भीड़, प्लेटफार्म पूरी तरह जाम

RPF की रिपोर्ट में बताया गया है कि शनिवार रात 8 बजे शिवगंगा एक्सप्रेस के प्लेटफार्म नंबर 12 से रवाना होने के बाद प्लेटफार्म पर यात्रियों की संख्या बहुत बढ़ गई थी। इसके परिणामस्वरूप प्लेटफार्म नंबर 12 से 16 तक जाने वाले रास्ते पूरी तरह से जाम हो गए थे। बढ़ती भीड़ को देखते हुए RPF इंस्पेक्टर ने स्टेशन डायरेक्टर से स्पेशल ट्रेन चलाने की सिफारिश की और रेलवे टीम को प्रयागराज के लिए टिकट बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि सीसीटीवी फुटेज में बढ़ती भीड़ को देखकर स्टेशन डायरेक्टर से टिकट बिक्री रोकने के लिए कहा गया।

कुंभ स्पेशल ट्रेन का अनाउंसमेंट के बाद हुआ भगदड़

आरपीएफ की रिपोर्ट के अनुसार, जब ड्यूटी पर तैनात स्टाफ 8:45 बजे भीड़ से भरे प्लेटफार्मों और फुटओवर ब्रिज (FOB) 2 और 3 को खाली करने की कोशिश कर रहे थे, तब स्टेशन पर अनाउंसमेंट हुआ कि कुंभ स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 12 से रवाना होगी। इसके बाद कुछ ही देर में दूसरी घोषणा की गई कि कुंभ स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 16 से जाएगी। दोनों घोषणाओं के बीच यात्रियों में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। RPF के अनुसार, रात 8:48 बजे स्टेशन इंचार्ज को भगदड़ की सूचना दी गई।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार