नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात को हुई भगदड़ को लेकर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने एक रिपोर्ट तैयार की है। रिपोर्ट में बताया गया है कि प्लेटफार्म नंबर 12, 13, 14, 15 और 16 पर जाने वाले रास्ते पूरी तरह जाम हो गए थे, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। भीड़ के लगातार बढ़ने के मद्देनजर RPF इंस्पेक्टर ने स्टेशन डायरेक्टर को स्पेशल ट्रेन जल्दी चलाने की सलाह दी थी। रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा रात 8:48 बजे हुआ था।
शिवगंगा एक्सप्रेस के बाद बढ़ी भीड़, प्लेटफार्म पूरी तरह जाम
RPF की रिपोर्ट में बताया गया है कि शनिवार रात 8 बजे शिवगंगा एक्सप्रेस के प्लेटफार्म नंबर 12 से रवाना होने के बाद प्लेटफार्म पर यात्रियों की संख्या बहुत बढ़ गई थी। इसके परिणामस्वरूप प्लेटफार्म नंबर 12 से 16 तक जाने वाले रास्ते पूरी तरह से जाम हो गए थे। बढ़ती भीड़ को देखते हुए RPF इंस्पेक्टर ने स्टेशन डायरेक्टर से स्पेशल ट्रेन चलाने की सिफारिश की और रेलवे टीम को प्रयागराज के लिए टिकट बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि सीसीटीवी फुटेज में बढ़ती भीड़ को देखकर स्टेशन डायरेक्टर से टिकट बिक्री रोकने के लिए कहा गया।
कुंभ स्पेशल ट्रेन का अनाउंसमेंट के बाद हुआ भगदड़
आरपीएफ की रिपोर्ट के अनुसार, जब ड्यूटी पर तैनात स्टाफ 8:45 बजे भीड़ से भरे प्लेटफार्मों और फुटओवर ब्रिज (FOB) 2 और 3 को खाली करने की कोशिश कर रहे थे, तब स्टेशन पर अनाउंसमेंट हुआ कि कुंभ स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 12 से रवाना होगी। इसके बाद कुछ ही देर में दूसरी घोषणा की गई कि कुंभ स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 16 से जाएगी। दोनों घोषणाओं के बीच यात्रियों में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। RPF के अनुसार, रात 8:48 बजे स्टेशन इंचार्ज को भगदड़ की सूचना दी गई।