दिल्ली में यमुना मैया की भव्य पूजा अर्चना और आरती सम्पन्न हुई। इस आयोजन में दिल्ली प्रान्त विश्व हिंदू परिषद कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री माननीय मुकेश खांडेकर, प्रान्त संगठन मंत्री माननीय सुबोध जी, प्रान्त मंत्री माननीय सुरेन्द्र गुप्ता , प्रान्त सह संयोजक बजरंग दल कुलदीप चौहान , प्रान्त धर्म प्रसार सह प्रमुख भारत बत्रा , विभाग मंत्री राजीव और माननीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
प्रान्त मंत्री मा. सुरेंद्र गुप्ता ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि दिल्ली के इंद्रप्रस्थ बनने का अब समुचित समय आ गया है। प्रान्त मंत्री जी ने कहा कि "मेरा मानना है कि दिल्ली के इंद्रप्रस्थ बनने का समय आ गया है। योगियों का शासन शुरू होने वाला है, और मैं आदरणीय उपराज्यपाल के प्रति अपना आभार व्यक्त करना चाहता हूं, जिनके प्रयासों से यह सुंदर स्थान संभव हो पाया है। सुमन गुप्ता जी महामंत्री बड़ी बिसा पंचायत की भी आयोजन के लिए प्रशंसा की, हम सभी भाग्यशाली हैं कि हमें यमुना जी की सुंदर आरती देखने को मिली। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में इसकी भव्यता और बढ़ेगी।"