सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

APP के नाम पर चलता था काला धंधा, कई बड़ी हस्तियां भी शामिल.. पढ़िए वो सारे नाम जो माने जाते है कथित सेलिब्रिटी

अवैध सट्टेबाजी ऐप्स के प्रमोशन के आरोप में तेलंगाना पुलिस ने 25 सेलिब्रिटीज और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

Rashmi Singh
  • Mar 21 2025 11:13AM

तेलंगाना पुलिस ने हाल ही में 25 प्रमुख सेलिब्रिटीज और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के खिलाफ FIR दर्ज की है। इन पर आरोप है कि वे अवैध सट्टेबाजी ऐप्स को बढ़ावा दे रहे हैं। इस मामले में कई नामचीन हस्तियों का नाम शामिल है। जिनमें अभिनेता राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा, मांचु लक्ष्मी, प्रणीता, और निधि अग्रवाल शामिल हैं। 

बता दें कि, यह मामला एक 32 वर्षीय बिजनेसमैन फणींद्र शर्मा की शिकायत पर साइबराबाद के मियापुर पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी। शर्मा ने अपनी एफआईआर में बताया कि कई मशहूर सेलिब्रिटीज और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स विज्ञापनों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से अवैध सट्टेबाजी ऐप्स को प्रमोट कर रहे हैं। जिससे लोग इस धोखाधड़ी में फंस रहे हैं। 

फणींद्र शर्मा ने आगे कहा कि अपनी कॉलोनी के कुछ युवाओं से बातचीत करते हुए उन्हें पता चला कि इन सेलिब्रिटीज द्वारा प्रमोट की गई सट्टेबाजी और गैंबलिंग ऐप्स के कारण कई लोग अपना पैसा खो चुके हैं। शर्मा ने यह भी बताया कि वह खुद भी इन ऐप्स में निवेश करने वाले थे, लेकिन उनके परिवार ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया।

इन धाराओं पर दर्ज हुई FIR 

इस घटना को लेकर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 318(4) और 112, तेलंगाना गेमिंग एक्ट की धारा 3, 3(A), और 4, और IT एक्ट की धारा 66(D) के तहत यह FIR दर्ज की है। इसके अलावा, पुलिस ने इन अवैध सट्टेबाजी ऐप्स के वित्तीय नेटवर्क की भी जांच शुरू कर दी है। एफआईआर में कई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के नाम भी शामिल हैं, जिनमें अनन्या श्रीमुखी, सिरी हनुमंतु, श्यामला, वर्षिनी, शोभा, नेहा, पांडु, पद्मावती, इमरान खान, विष्णु प्रिया, हर्ष साई, सन्नी यादव, टेस्टी तेजा, और रितु जैसे लोग शामिल हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अवैध सट्टेबाजी और गैंबलिंग ऐप्स के कारण लोगों को भारी नुकसान हो रहा है, और ऐसे मामलों की संख्या बढ़ रही है। कई राज्य सरकारों ने इन ऐप्स के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं, ताकि जनता को इस प्रकार के धोखाधड़ी से बचाया जा सके। इस मामले में अब पुलिस जांच कर रही है और यह देख रही है कि इन सेलिब्रिटीज की भूमिका क्या थी।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार